कडवा पाटीदार समाज की 100वीं वर्षगांठ: पीएम मोदी बोले- 'हमें गर्व है कि कच्छ देश के सबसे विकसित जिलों में एक बना'

गुजरात के कडवा पाटीदार समाज की 100वीं वर्षगांठ के मौके पर पर समाज के लोगों को बधाई दी है। उन्होंने पाटीदार समाज के सामाजिक कार्यों की भी जमकर प्रशंसा की है।

 

Kadwa Patidar Samaj 100th Anniversary. कडवा पाटीदार समाज अपनी 100वीं एनिवर्सरी मना रहा है। इस मौके पर पीएम मोदी ने भी गुजरात के कडवा पाटीदार समाज को शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने समाज द्वारा कोरोना महामारी के दौरान किए गए बेहतर कामों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इस समाज की 100 साल की यात्रा यह बताती है कि कैसे ये गुजरात को समझते हैं और किस तरह से राज्य की प्रगति के लिए समर्पित हैं।

Kadwa Patidar Samaj: पीएम मोदी ने क्या कहा

Latest Videos

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में कहा कि किसी भी देश की विकास यात्रा, उसके समाज की यात्रा से जुड़ी होती है। पीएम मोदी पाटीदार समाज के 100 साल की यात्रा और श्री अखिल भारतीय कच्छ कडवा समाज की यात्रा को देश की विकास यात्रा से जोड़ा। उन्होंने कहा कि यह समाज गुजरात और देश को अच्छी तरह से समझता है। पीएम मोदी ने वीडियो मैसेज के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं भेजीं।

Kadwa Patidar Samaj: पीएम बोले- हल हुई पानी की समस्या

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस जिले ने अब पानी की समस्या से निजात पा ली है। उन्होंने कहा कि एक वक्त ऐसा भी था जब कच्छ भारत का सबसे पिछड़ा जिला माना जाता था। लेकिन सालों साल की मेहनत के बाद हमने कच्छ को पुनर्जीवित किया है। हमने मिलकर यहां की पानी की समस्या को दूर किया है। पीएम ने कहा कि मुझे यह देखकर गर्व होता है कि कच्छ इस वक्त देश के सबसे विकसित जिलों में से एक बन चुका है।

Kadwa Patidar Samaj: पीएम ने कहा- परंपराओं का हो सम्मान

पीएम मोदी ने वीडियो संदेश के माध्यम से कहा कि यह समाज दशकों से मेहनत कर रहा है, जिसकी वजह से वर्तमान की पीढ़ी सफल हो रही है। पीएम ने कहा कि कच्छ कडवा समाज अपनी मेहनत और कौशल के दम पर विभिन्न क्षेत्रों जैसे टिंबर, प्लायवुड, हार्डवेयर, मार्बल और बिल्डिंग मैटेरियल्स में आगे बढ़ रहा है। पीएम ने कहा कि समाज ने अपनी परंपराओं को कायम रखा और उसी आधार पर समाज की नींव डाली।

यह भी पढ़ें

Karnataka Election 2023: कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच नारेबाजी को लेकर झड़प, जानें क्यों दक्षिण कन्नड़ में लगा कर्फ्यू?

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी