मोदी का विपक्ष पर निशाना, अर्बन नक्सल, इतिहास से लेकर तीन तलाक के मुद्दे पर कांग्रेस की याद्दाश्त ठीक की

राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (PM Narendra Modi in Rajya Sabha) ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दिया। इस दैरान उन्होंने कांग्रेस पर जोरदार हमले किए। अर्बन नक्सल, धारा 370, तीन तलाक, इतिहास बदलने के आरोपों पर मोदी ने कांग्रेस की जमकर खिंचाई की। 

नई दिल्ली।  पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi in Rajya Sabha) ने आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दिया। इस दैरान उन्होंने कांग्रेस पर जोरदार हमले किए। अर्बन नक्सल, धारा 370, तीन तलाक, इतिहास बदलने के आरोपों पर मोदी ने कांग्रेस की जमकर खिंचाई की। मोदी ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि अगर कांग्रेस न होती तो देश का माहौल, देश का रूप अलग ही होता। अगर कांग्रेस न होती तो देश पर इमरजेंसी का कलंक नहीं होता। पढ़ें, उन्होंने किस मुद्दे पर क्या कहा। 

अर्बन नक्सल : मोदी ने कहा कि कांग्रेस एक प्रकार से अर्बन नक्सल के जाल में फंस गई है। उनकी सारी सोच गतिविधि ऐसी हो गई है। ये देश के लिए चिंता की बात है। अर्बन नक्सल ने कांग्रेस की इस दुर्दशा का फायदा उठाकर उनके मन पर कब्जा कर लिया है। इसलिए वे बार-बार बोल रहे हैं कि इतिहास बदल रहा है।  हम कुछ लोगों की याददाश्त ठीक करना चाह रहे हैं। वे सिर्फ 50 साल तक देखते हैं। लेकिन जब हम 300 साल पीछे जाएंगे तो शिवाजी का नाम तो आएगा ही। 

Parliament Session : मोदी ने कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी को दिया ऐसा जवाब कि विपक्ष भी नहीं रोक पाया हंसी

Latest Videos

इतिहास : पीएम ने कहा कि हमने आने वाले 25 साल में देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया है। लेकिन किसी के लिए परिवार ही इतिहास है तो क्या करें। मोदी ने कहा कि आदिवासियों ने स्वतंत्रता संग्राम में हो बलिदान दिया, योगदान दिया उसे कोई याद नहीं करता। हमनें लोगों को वह याद दिलाया। हमारी कोशिश है कि देश का आदमी आगे बढ़े। 

संसद में लता मंगेशकर के भाई का जिक्र, मोदी ने कहा- कांग्रेस ने उनके साथ कैसा सलूक किया, देश को जानना चाहिए

तीन तलाक : मोदी ने कहा कि महिलाओं का सशक्तीकरण हमारे लिए प्राथमिकता है। महिलाओं को लेकर पहले से चिंतन हो रहा है। हमने मैटरनिटी लीव बढ़ाई। यह सशक्तीकरण का प्रयास है। बेटी बढ़ाओ - बेटी पढ़ाओ के चलते लिंगानुपात ठीक हुआ है। पुरुषों से अधिक माताओं-बहनों की संख्या बढ़ रही है। आज एनसीसी में, सेना में, नौसेना में, वायुसेना में बेटियां हैं। तीन तलाक हमने खत्म किया। इसे खत्म करने से बेटियों को ही नहीं उस पिता और भाई को भी न्याय मिलता है जिसकी बेटी या बहन तीन तलाक के कारण घर लौटकर आती है। यह मुस्लिम पुरुषों के लिए भी उपयोगी है, क्योंकि वो भी बेटी का पिता या भाई है। कश्मीर में धारा 370 हटने से माताओं-बहनों की ताकत बढ़ी। उन्होंने कहा कि बेटे-बेटी की शादी की उम्र एक समान क्यों नहीं होनी चाहिए। हम चाहेंगे कि हमारी इस सोच को संसद की समिति कानून के रूप में मान्यता दे।

यह भी पढ़ें गोवा को नेहरू जी की वजह से 15 साल ज्यादा गुलामी झेलनी पड़ी, उन्हें गोवा से ज्यादा अपनी छवि की चिंता थी : मोदी

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News