सार

Modi in Loksabha : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोकसभा में कांग्रेस को जमकर घेरा। उन्होंने कोरोना वायरस से लेकर महंगाई और अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर कांग्रेस पर सवाल दागे। मोदी ने कहा कि आपने मन बना लिया है कि 100 साल तक सत्ता में नहीं आना है तो मैंने भी तैयारी कर ली है। 

नई दिल्ली। लोकसभा में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi in Lok sabha) ने विपक्ष के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कोरोना (Coronavirus), रोजगार, अर्थव्यवस्था से लेकर हर मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा। मोदी ने विपक्ष पर सरकार की हर योजना का विरोध करने का आरोप लगाया। पीएम ने कहा- आप क्यों नहीं चाहते कि देश आत्मनिर्भर बने, आप गांधी जी (Mahatma Gandhi) के सपनों को सच होते देखना नहीं चाहते। आए दिन आप औरों को नीचा दिखाने के लिए महात्मा गांधी का नाम लेते हैं। लेकिन उनकी स्वदेशी की बात दोहराने में आपको दिक्कत है। अगर मोदी वोकल फॉर लोकल कहता है तो आप क्यों नहीं चाहते कि देश आत्मनिर्भर बने। महात्मा गांधी के इस अभियान से जुड़ने में आपका क्या जाता है। इससे देश का भला होगा। लेकिन, आप महात्मा गांधी के सपनों को सच होते देखना नहीं चाहते।

 विपक्ष के हंगामे पर मोदी ने ली चुटकी

"

इसके बाद विपक्ष ने जबरदस्त हंगामा किया। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी अपनी सीट से विरोध जताते हुए खड़े हो गए। इस पर मोदी ने चुटकी ली। कहा- अध्यक्ष महोदय- हर एक को अपना सीआर सुधारने की कोशिश करनी चाहिए। मैं मानता हूं कि आपने (अधीर रंजन चौधरी) जितना किया है, उससे आपका सीआर मजबूत हो गया है। जिन लोगों को रजिस्टर करना है, आपके इस पराक्रम को कर लिया है, ज्यादा क्यों कर रहे हो? मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा- इस सत्र में कोई आपको नहीं निकालेगा। मैं आपको गारंटी देता हूं। मोदी की इस बात पर पक्ष और विपक्ष दोनों हंस पड़े। इस पर अधीर रंजन चौधरी ने कहा- हम जनता से चुनकर आए हैं। इस पर मोदी ने कहा- ठीक है। इस जगह से निकालने की। 

आपने मन बना लिया है कि 100 साल तक सत्ता में नहीं आना है 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे कभी - कभी उनके (कांग्रेस) बयानों, विचारों और करतूतों से विचार आता है कि जिस प्रकार आप मुद्दों को जोड़ते हैं कि आपने मन बना लिया है कि 100 साल तक सत्ता में नहीं आना है। थोड़ी सी भी आशा होती तो आप ऐसा नहीं करते। जब आपने तय ही कर लिया है तो मैंने भी तैयारी कर ली है। ये सदन इस बात का साक्षी है कि कोरोना वैश्विक महामारी से जो स्थितियां बनीं, उससे निपटने भारत ने जो भी रणनीति बनाई उसको लेकर पहले दिन से क्या क्या नहीं कहा गया। आज वो देखेंगे तो उन्हें खुद हैरानी होगी। 

Read this also:

PM Modi in Parliament: कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग की सरगना बन चुकी है, मोदी के नाम के बिना रह ही नहीं सकती

Budget 2022: -पासपोर्ट से मिलने वाली इन सुविधाओं के बारे में जानते हैं क्या, जानिए कैसे काम करेगा चिप वाला पासपोर्ट