जम्मू-कश्मीर पहुंचे PM मोदी, इस बार LOC पर जवानों के साथ मनाएंगे दिवाली

Published : Oct 27, 2019, 12:46 PM ISTUpdated : Oct 27, 2019, 04:40 PM IST
जम्मू-कश्मीर पहुंचे PM मोदी, इस बार LOC पर जवानों के साथ मनाएंगे दिवाली

सार

अधिकारियों से प्राप्त सूचना के मुताबिक पीएम सैन्य टुकड़ियों के साथ दीवाली मनाने रजौरी पहुंच गए हैं। हर साल पीएम जवानों के साथ दिवाली मनाते रहे हैं। 

श्रीनगर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बार दिवाली मनाने जम्मू-कश्मीर के राजौरी पहुंच गए हैं। पीएम 27 अक्टूबर रविवार को एलओसी पर तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे। अधिकारियों से प्राप्त सूचना के मुताबिक पीएम सैन्य टुकड़ियों के साथ दीवाली मनाने रजौरी पहुंच गए हैं। 

द ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक संयोगवश प्रधान मंत्री इन्फैन्ट्री दिवस समारोह के दिन जम्मू कश्मीर पहुंच रहे हैं। इन्फैन्ट्री दिवस समारोह 1947 में जम्मू और कश्मीर में पाकिस्तानी घुसपैठियों को मुंहतोड़ जवाब देने वाली पहले भारतीय सैनिकों की टुकड़ी के लिए समर्पित दिवस है। अधिकारियों ने बताया कि, मोदी एलओसी पर तैनात सैनिकों के साथ बातचीत कर और दिवाली मनाने के लिए सीधे सीमावर्ती जिले में स्थित सेना के ब्रिगेड मुख्यालय के लिए निकल गए हैं।

हर साल जवानों के साथ दिवाली मनाते हैं पीएम

प्रधान मंत्री साल 2014 से लगातार सीमावर्ती राज्य में सैनिकों के साथ दीपावली मनाते आ रहे हैं। साल 2014 में पीएम ने लद्धाख के सियाचीन में तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। इससे पहले साल 2017 में उन्होंने उत्तरी कश्मीर के गुरूज सेक्टर में जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। 

आर्टिकल 370 हटाने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में पीएम

दिवाली पर पीएम ने तीसरी बार जम्मू और कश्मीर का दौरा किया है। हालांकि राज्य में  370 प्रावधानों के निरस्त होने के बाद यह उनकी पहली यात्रा है। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

पायलट को मारने पर उतारू हुए यात्री, इंडिगो की किस फ्लाइट में और क्यों मचा हंगामा
कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड