उदयनिधि के सनातम धर्म बयान पर बोले PM Modi- 'उचित जवाब देने की है जरूरत'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि द्वारा सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान पर पहली बार टिप्पणी की है।

 

Manoj Kumar | Published : Sep 6, 2023 10:26 AM IST / Updated: Sep 06 2023, 04:43 PM IST

PM Modi Reacts On Udayanidhi Remark. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि द्वारा सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान पर पहली बार टिप्पणी की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इसका जवाब देना जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह बयान उदयनिधि के उस बयान के जवाब में है, जिसमें तमिलनाडु के मंत्री ने सनातन धर्म को जड़ से उखाड़ फेंकने की बात कही थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कह- जवाब देने की जरूरत

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के बयान पर पीएम नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा है कि उचित जवाब देने की जरूरत है। तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान पर भारतीय जनता पार्टी लगातार हमलावर है। कई केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर चुके हैं। वहीं तमिलनाडु के बीजेपी अध्यक्ष ने उदयनिधि को दक्षिण भारत का पप्पू तक बता दिया। अन्नामलाई ने कहा कि जैसे राहुल गांधी उत्तर भारत के पप्पू हैं, वैसे ही उदयनिधि दक्षिण भारत के पप्पू बन चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उदयनिधि की तुलना हिटलर से की थी।

उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म पर क्या कहा था

चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारी बताते हुए, इसे जड़ से उखाड़ फेंकने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि जैसे हम डेंगू, मलेरिया या कोरोना जैसी बीमारियों को जड़ से खत्म करते हैं, उसी तरह से सनातन धर्म को भी जड़ से खत्म करने की जरूरत है। उनके बयान के बाद के बीजेपी लगातार हमलावर है और उदयनिधि के बयान की भर्त्सना कर रही है। पार्टी ने कई तरह के बयान दिए और विपक्षी गठबंधन से भी सवाल किया है।

यह भी पढ़ें

INDIA vs BHARAT: सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, जानें कौन से 9 मुद्दों पर मांगा जवाब?

Share this article
click me!