सार

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र (Sonia Gandhi Letter To PM Modi) लिखकर कुल 9 मुद्दे उठाए हैं। इनमें केंद्र-राज्य संबंधो से लेकर मणिपुर के हालात तक के मुद्दे शामिल हैं।

 

India vs Bharat. कांग्रेस लीडर सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने संसद के विशेष सत्र के दौरान कुल 9 मुद्दों पर चर्चा की मांग की है। इनमें केंद्र-राज्य संबंध, सांप्रदायिकता, मणिपुर की स्थिति सहति चीन साथ चल रहे सीमा विवाद जैसे मुद्दे शामिल हैं।

18 सितंबर से शुरू होगा संसद का विशेष सत्र

कांग्रेस की पूर्व प्रेसीडेंट सोनिया गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर संसद के विशेष सत्र में चर्चा की डिमांड की है। संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर से बुलाया गया है। हालांकि अभी तक संसद के विशेष सत्र के लिए एजेंसा लिस्टेड नहीं है लेकिन सोनिया गांधी ने कुल 9 मुद्दों पर चर्चा की मांग की है। इस लेटर के बाबत सोनिया गांधी ने कहा कि संसद का यह विशेष सत्र दूसरी राजनैतिक पार्टियों से बिना परामर्श किए बुलाया गया है। हमें यह भी जानकारी नहीं है कि इसका एजेंडा क्या होने वाला है। सिर्फ इतना बताया गया है कि 5 दिनों तक सरकारी कामकाज को लेकर चर्चा की जाएगी।

सोनिया गांधी ने किन मुद्दों पर की चर्चा की मांग

सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में केंद्र-राज्य संबंध, सांप्रदायिकता, मणिपुर की स्थिति और चीन के साथ सीमा संघर्ष सहित कई मुद्दों पर चर्चा की मांग की है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि रचनात्मक सहयोग की भावना से इन मुद्दों को आगामी विशेष सत्र में जरूर उठाया जाएगा। सोनिया गांधी का यह लेटर जी20 के लिए जारी निमंत्रण पत्र पर इंडिया की जगह भारत का उपयोग करने के ठीक एक दिन बाद आया है। इसके बाद नाम बदलने को लेकर चर्चा छिड़ गई है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने पीएम मोदी की इंडोनेशिया यात्रा पर एक दस्तावेज शेयर किया जिसमें उन्हें भारत का प्रधानमंत्री कहा गया है।

क्या बदला जाएगा देश का नाम

सूत्रों का कहना है कि सरकार इस महीने संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र के दौरान देश का नाम बदलने का प्रस्ताव रख सकती है। हालांकि सरकार की तरफ से ऐसा कुछ नहीं कहा गया है लेकिन इसी वजह से अटकलें बढ़ गई हैं और देश भर में इसकी चर्चा शुरू हो गई है। संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। यह सत्र संसद के पुराने भवन में शुरू तो होगा लेकिन 19 सितंबर को नए भवन में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें

One Nation One Election को लेकर बनी समिति की पहली बैठक आज, रामनाथ कोविंद के घर जुटेंगे सदस्य