कौन हैं पीएम मोदी के 'तुलसी भाई'- क्यों आयुष्मान भारत योजना के मुरीद हुए WHO के महानिदेशक?

Published : Aug 17, 2023, 11:24 AM IST
Tedros Modi

सार

WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेसस गुजरात के गांधीनगर पहुंचे हैं। उनके भारत पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुलसी भाई कहकर उनका स्वागत किया है।

Traditional Medicine Global Summit. गुजरात के गांधीनगर में आयोजित दो दिवसीय ट्रेडिशनल मेडिसिन ग्लोबल समिट में शिरकर करने के लिए डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस गुजरात के गांधीनगर पहुंचे हैं। भारत में उनके आगमन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें तुलसी भाई कहकर संबोधित किया तो डॉ. टेड्रोस गदगद हो गए। इतना ही नहीं वे केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के भी कायल हैं। उन्होंने कोरोना काल में भारत द्वारा दुनिया की मदद करने को मानवता की सच्ची सेवा बताया है।

पीएचसी ने इंवेस्टमेंट को लेकर डॉ टेड्रोस ने क्या कहा

विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस ने कहा कि सभी आय वर्ग के देशों को प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र में निवेश करने की जरूरत है। यह सेंटर करीब 80 प्रतिशत से अधिक सर्विस प्रदान करते हैं। किसी भी तरह की महामारी के शुरूआती चरण की जानकारी में भी इन सेंटर्स की बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा कि कोविड के सार्स-कोव 2 वायरस और ईजी.5 स्ट्रेन को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन सतर्क है। उन्होंने लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की है क्योंकि महामारी से बचाव के लिए यह बहुत ही जरूरी होता है।

आयुष्मान भारत योजना के मुरीद हुए तुलसी भाई

विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ टेड्रोस केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के कायल हो गए हैं। गुजरात के गांधीनगर में आयोजित ग्लोबल समिट में पहुंचे डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल में निवेश करना सही कदम है। हम सभी देशों से इसी बात पर ध्यान केंद्रित करने की बात कह रहे हैं। जिस वक्त कोरोना महामारी फैली उस वक्त इन केंद्रों ने बड़ी मदद की है। जबकि विकसित देशों ने सबसे ज्यादा नुकसान झेला क्योंकि प्राथमिक स्तर पर बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं की कमी नजर आई।

क्या है पारंपरिक चिकित्सा ग्लोबल समिट

डब्ल्यूएचओ और भारत के आयुष मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में गुजरात के गांधीनगर में पहला पारंपरिक चिकित्सा वैश्विक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह समिट 17 और 18 अगस्त को है। 2023 में जी20 की अध्यक्षता कर रहा भारत इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।

यह भी पढ़ें

Watch Video: गुलाम नबी आजाद ने कहा- इस्लाम से भी पुराना है हिंदू धर्म, भारत में मुसलमान धर्मांतरण का नतीजा

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला
Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़