पीएम मोदी ने किया तेलंगाना में आह्वान, यहां भी बनाएं डबल इंजन की सरकार, जानिए बड़ी बातें

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग हैदराबाद में हो रही है। दो दिवसीय इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव पास किए गए हैं। बीजेपी दक्षिण व गैर हिंदी भाषाई राज्यों में अपने विस्तार के लिए इस बार तेलंगाना में मीटिंग कर रही है।

Dheerendra Gopal | Published : Jul 3, 2022 11:47 AM IST / Updated: Jul 03 2022, 09:42 PM IST

हैदराबाद। भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अंतिम दिन अपने संबोधन के बाद पीएम मोदी ने हैदराबाद में विजय संकल्प जनसभा भी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीजेपी देश में सबका विकास सबका साथ और सबका विश्वास के साथ आगे बढ़ रही है। देश के विकास के साथ तेलंगाना का विकास भी हमारी प्राथमिकताओं में एक है। पीएम मोदी ने कहा कि अब तेलंगाना की जनता डबल इंजन की सरकार चाहती है। जब यहां बीजेपी की सरकार बनेगी तो विकास का अधिक अवसर मिलेगा। केंद्र की योजनाओं का लाभ तेलंगाना को मिल रहा है।

इसके पहले जनसभा में पहुंचे पीएम मोदी का हिंदी में स्वागतम्- स्वागतम् का नारा लगाकर लोगों ने जोरदार स्वागत किया। विजय संकल्प जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि शोषित-वंचितों को राष्ट्रीय योजनाओं से जोड़कर हम उनको विकास के भागीदार बना रहे हैं। यही कारण है कि गरीब, शोषित, आदिवासी हमारे साथ है, उसे लग रहा है कि बीजेपी सरकार उनकी आकांक्षाओं और आवश्यकताओं को पूरा कर रही है। तेलंगाना की जनता को मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज बिना किसी भेदभाव के मिल रहा है। यही तो सबका साथ और सबका विकास है। यही वजह है कि पूरे देश में बीजेपी के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ रहा है।

पूर्व में राज करने वाली पार्टियों का मजाक न बनाएं

पीएम मोदी ने कहा कि लंबे समय तक भारत पर शासन करने वाली पार्टियां अब अंतिम गिरावट में हैं। हमें उनका मजाक नहीं बनाना चाहिए बल्कि उनकी गलतियों से सीखना चाहिए। हमारा उद्देश्य  P2  से G2 का होना चाहिए अर्थात pro people, pro active governance (जनता सापेक्ष, सुशासन सापेक्ष) हमारी पूरी कार्य पद्धति होनी चाहिए। हमारी सोच होनी चाहिए तुष्टिकरण से तृप्तिकरण और ये जब हम करेंगे तभी हमारे जो लक्ष्य हैं एक भारत श्रेष्ठ भारत और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास पूरे हो पाएंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि आजकल कईं राजनीतिक दल अपने अस्तित्व को बचाने में लगे हुए हैं। हमें उसपर न तो हास्य करना है और न व्यंग्य करना है। हमें सीखना है कि हम कोई ऐसा काम न करें जो उन्होंने किया। विविधता की शक्ति के साथ हम अपने संगठन के संकल्प को देश में विस्तारित करें।

हमारी सोच लोकतांत्रिक

उन्होंने कहा कि हमारी सोच लोकतांत्रिक है। तभी सरदार पटेल कांग्रेस के नेता थे, लेकिन उनकी विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी हमनें बनवाई। हमारी सोच लोकतांत्रिक है, इसीलिए जब हमनें प्रधानमंत्री म्यूजियम बनाया तो देश के सारे प्रधानमंत्रियों को हमने उसमें स्थान दिया।

बीजेपी के कार्यकर्ता तेलंगाना सहित कई राज्यों में बलिदान दे रहे, संघर्ष कर रहे

पीएम ने कहा कि आज जब हम तेलंगाना में है तो भाजपा बहुत जगह आगे बढ़ी है।भाजपा को उसके काम, उसकी गवर्नेंस और ईमानदारी के कारण जनता का बहुत आशीर्वाद मिलता है। लेकिन बहुत से ऐसे प्रदेश हैं, जहां अभी भी संघर्ष जारी हैं। कार्यकर्ता वहां बिना सत्ता की परवाह करते हुए संघर्ष और बलिदान करते हैं। इस दिशा में उन्होंने केरल, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल की बात की। हैदराबाद में सरदार पटेल ने एक भारत की नींव रखी थी, जिसको तोड़ने का बहुत प्रयास होता था। अब भाजपा के कंधों पर एक  भारत से श्रेष्ठ भारत की यात्रा को पूरा करने का दायित्व है।

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग हैदराबाद में करीब 18 साल बाद हो रही है। पहले दिन राष्ट्रीय कार्यकारिणी में गरीब कल्याण योजना व अर्थव्यवस्था पर कई प्रस्ताव पास किए गए थे। देश में सैन्य बलों में भर्ती के लिए लागू किए गए अग्निपथ योजना की भी कार्यकारिणी में खूब सराहना की गई है।

यह भी पढ़ें:

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बोले अमित शाह- अगले 30-40 साल होंगे भाजपा के युग

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी: अग्निपथ योजना की सराहना के साथ गरीब कल्याण संकल्प प्रस्ताव पास

Read more Articles on
Share this article
click me!