पीएम मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से की बात, बोले- दूतावास हमले के दोषियों को सजा दिलाएगा भारत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की। इस दौरान उन्होंने 29 जनवरी को दिल्ली में इजरायल के दूतावास के पास हुए आतंकी हमले की निंदा की। साथ ही पीएम मोदी ने भरोसा दिलाया कि भारत इस घटना को अंजाम देने वालों को सजा दिलाने के लिए अपने सभी संसाधन झोंक देगा। 

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की। इस दौरान उन्होंने 29 जनवरी को दिल्ली में इजरायल के दूतावास के पास हुए आतंकी हमले की निंदा की। साथ ही पीएम मोदी ने भरोसा दिलाया कि भारत इस घटना को अंजाम देने वालों को सजा दिलाने के लिए अपने सभी संसाधन झोंक देगा। 

पीएमओ की ओर से जारी बयान में बताया गया कि पीएम मोदी ने इजरायल के पीएम नेतन्याहू से फोन पर बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने भरोसा दिलाया कि भारत इजरायल के राजनयिकों और उनके परिसरों की सुरक्षा पर विशेष महत्व देता है। 

Latest Videos

कोरोना को लेकर भी हुई चर्चा
दोनों नेताओं ने दोनों देशों की जांच एजेंसियों के बीच आपसी समन्वय को लेकर भी बात की। इसके अलावा मोदी और नेतन्याहू ने कोरोना के खिलाफ जंग को लेकर चर्चा की और इस दिशा में सहयोग की संभावनाओं पर भी बातचीत की। 

हमले में नहीं हुआ था कोई घायल
29 जनवरी को दिल्ली में स्थित इजरायली दूतावास के पास धमाका हुआ था। हालांकि, इसमें कोई जख्मी नहीं हुआ था। लेकिन पास में खड़े वाहनों को जरूर नुकसान पहुंचा था। इस मामले में अभी जांच चल रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया