पीएम ने फोन पर की प्रकाश सिंह बादल से बात, बुधवार को 93 साल के पूर्व CM की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई थी

Pm Spoke to prakash singh badal : बादल बुधवार को रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचे थे। लेकिन जांच में वे कोविड पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद उन्हें दयानंद मेडिकल कॉलेज लुधियाना (ludhiana) में भर्ती कराया गया है। उन्हें पिछले दो दिन से तेज बुखार, सर्दी और जुकाम था।

नई दिल्ली/लुधियाना। बुधवार को कोविड पॉजिटिव आए पंजाब (Punjab) के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (parkash singh badal) अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें दो - तीन दिन से बुखार और खांसी थी। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार सुबह बादल को फोन कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। बादल के पीआरओ ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी (Pm Modi) की उनसे करीब डेढ़ मिनट बात हुई। इस दौरान पीएम ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूर्व सीएम के स्वास्थ्य की उचित देखभाल की जाएगी। 

रूटीन चेकअप के लिए पहुंचे थे अस्पताल, जांच में कोविड निकला
प्रकाश सिंह बादल दयानंद मेडिकल कॉलेज लुधियाना (ludhiana) में भर्ती हैं। बताया जाता है कि वे रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचे थे। उन्हें पिछले दो दिन से तेज बुखार, सर्दी और जुकाम था। डीएमसी में उनका रैपिड टेस्ट भी किया गया,  जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बादल में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिख रहे थे। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) भी पाजिटिव पाए गए थे।

Latest Videos

अकाली दल के नेता बोले- चिंता की बात नहीं 
प्रकाश सिंह बादल के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता महेशइंद्र सिंह गरेवाल ने बताया कि उन्हें पिछले दो से तीन दिन से बुखार और खांसी थी, जिसके चलते उन्हें रुटीन चेकअप के लिए दयानंद मेडिकल कॉलेज में लाया गया है। उनके स्वास्थ्य में जल्द ही सुधार हो जाएगा। इसलिए ज्यादा चिंता की बात नहीं है।

चुनाव के प्रचार के दौरान संक्रमित होने की आशंका
93 साल के प्रकाश सिंह बादल पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे हैं। वह इस समय भी विधानसभा क्षेत्र लंबी से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। कोविड के संक्रमण के बीच वे लोगों से मिल-जुल रहे हैं। प्रचार कर रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रचार के दौरान ही वे संक्रमण की चपेट में आ गए। 

यह भी पढ़ें
ED raids in Punjab : 'दलित पर अटैक' बता CM Charanjit Singh Channi के बचाव में उतरी कांग्रेस
तिकुनिया हिंसा कांड मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा सहित सभी 14 आरोपियों की पेशी आज

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?