corona virus: देश में कोरोना केस 3 लाख के पार; ओमिक्रोन के मामले 3.63% बढ़कर 9287 पर पहुंचे

Published : Jan 20, 2022, 09:55 AM ISTUpdated : Jan 20, 2022, 10:07 AM IST
corona virus: देश में कोरोना केस 3 लाख के पार; ओमिक्रोन के मामले 3.63% बढ़कर 9287 पर पहुंचे

सार

भारत में कोरोना संक्रमण (corona virus) के केस 3 लाख पार कर गए हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 3.17 लाख नए केस मिले हैं। वहीं, ओमिक्रोन के मामले भी 3.63% बढ़कर 9287 पर पहुंच गए हैं। इस बीच देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 159.67 करोड़ को पार कर गया है।  

  • राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 159.67 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं
  •  भारत में एक्टिव केस 19,24,051 हैं, सक्रिय मामले 5.03% हैं
  • रिकवरी रेट अभी 93.69 फीसदी है
  • पिछले 24 घंटों में 2,23,990 रिकवरी के साथ कुल ठीक होने वालों की संख्या 3,58,07,029 हो गई है
  • पिछले 24 घंटे में 3,17,532 नए मामले दर्ज किए गए हैं
  • अब तक पाए गए कुल ओमिक्रोन के 9,287 सामने आ चुके हैं; कल से 3.63% की वृद्धि हुई है
  • दैनिक सकारात्मकता दर 16.41% है, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 16.06% है
  • अब तक 70.93 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं; पिछले 24 घंटों में 19,35,180 टेस्ट किए गए

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण (corona virus) की स्पीड लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3.17 लाख नए केस मिले हैं। वहीं, ओमिक्रोन के मामले भी 3.63% बढ़कर 9287 पर पहुंच गए हैं। इस बीच देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 159.67 करोड़ को पार कर गया है। इस बीच WHO ने चेताया है कि ओमिक्रोन को हल्के में न लें, क्योंकि खतरा अभी गया नहीं है।  दुनियाभर में एक हफ्ते में कोरोना के मामलों में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। WHO ने चेताया है कि कोरोना के केस बढ़ने से नए वैरिएंट के आने का खतरा भी बना हुआ है। WHO का दो टूक कहना है कि जब तक सभी देशों में एक-सी स्पीड से वैक्सीन नहीं लगेगी, तब तक नए वैरिएंट के आने का खतरा नहीं टाला जा सकता है।

देश में कोरोना वैक्सीनेशन, केस और टेस्टिंग की स्थिति
पिछले 24 घंटों में 73 लाख से अधिक खुराक (73,38,592) वैक्सीन खुराक के साथ भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार 159.67 करोड़ (1,59,67,55,879) से अधिक हो गया है। यह 1,71,82,273 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। 

पिछले 24 घंटों में 2,23,990 मरीज ठीक हुए हैं और स्वस्थ होने वाले रोगियों की कुल संख्या (महामारी की शुरुआत के बाद से) अब 3,58,07,029 हो गई है। नतीजतन, भारत की रिकवरी रेट 93.69% है।

पिछले 24 घंटों में 3,17,532 नए मामले सामने आए हैं। भारत में एक्टिव केस वर्तमान में 19,24,051 हैं। सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 5.03% हैं।

देश भर में परीक्षण क्षमता का विस्तार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 19,35,180 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 70.93 करोड़ (70,93,56,830) संचयी परीक्षण किए हैं। 

देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 16.06% है और दैनिक सकारात्मकता दर भी 16.41% बताई गई है।

राज्यों के पास 12.72 करोड़ से अधिक डोज मौजूद
केंद्र सरकार के माध्यम से अब तक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को 158.96 करोड़ (1,58,96,34,485) से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की जा चुकी हैं। भारत का (मुफ्त चैनल) और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से यह सप्लाई कर रहा है। 12.72 करोड़ से अधिक (12,72,19,636) शेष और अप्रयुक्त COVID वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें लगाया जाना है।

यह भी पढ़ें
coronavirus: फिर मिले 2.82 लाख नए केस, ओमिक्रोन के मामले 8961 हुए, 28 फरवरी तक सभी कमर्शियल फ्लाइट्स बैन
CoronaVirus: हफ्तेभर में कोरोना के 1.80 करोड़ केस दर्ज किए गए, WHO ने चेताया-ओमिक्रोन को हल्के में न लें
Covid 19: कोरोना से जितनी मौतें नहीं, उससे अधिक मुआवजा मांग रही सरकारें, SC में पेश दावों का सच

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

21 जनवरी की 6 बड़ी खबरें: गोल्ड ने रुलाया-ट्रंप ने किसे बताया मंदबुद्धि
महिला को देख पैंट खोल अश्लील इशारे करने लगा युवक, कैमरे में कैद हुई गंदी हरकत