पीएम ने फोन पर की प्रकाश सिंह बादल से बात, बुधवार को 93 साल के पूर्व CM की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई थी

Pm Spoke to prakash singh badal : बादल बुधवार को रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचे थे। लेकिन जांच में वे कोविड पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद उन्हें दयानंद मेडिकल कॉलेज लुधियाना (ludhiana) में भर्ती कराया गया है। उन्हें पिछले दो दिन से तेज बुखार, सर्दी और जुकाम था।

नई दिल्ली/लुधियाना। बुधवार को कोविड पॉजिटिव आए पंजाब (Punjab) के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (parkash singh badal) अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें दो - तीन दिन से बुखार और खांसी थी। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार सुबह बादल को फोन कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। बादल के पीआरओ ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी (Pm Modi) की उनसे करीब डेढ़ मिनट बात हुई। इस दौरान पीएम ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूर्व सीएम के स्वास्थ्य की उचित देखभाल की जाएगी। 

रूटीन चेकअप के लिए पहुंचे थे अस्पताल, जांच में कोविड निकला
प्रकाश सिंह बादल दयानंद मेडिकल कॉलेज लुधियाना (ludhiana) में भर्ती हैं। बताया जाता है कि वे रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचे थे। उन्हें पिछले दो दिन से तेज बुखार, सर्दी और जुकाम था। डीएमसी में उनका रैपिड टेस्ट भी किया गया,  जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बादल में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिख रहे थे। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) भी पाजिटिव पाए गए थे।

Latest Videos

अकाली दल के नेता बोले- चिंता की बात नहीं 
प्रकाश सिंह बादल के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता महेशइंद्र सिंह गरेवाल ने बताया कि उन्हें पिछले दो से तीन दिन से बुखार और खांसी थी, जिसके चलते उन्हें रुटीन चेकअप के लिए दयानंद मेडिकल कॉलेज में लाया गया है। उनके स्वास्थ्य में जल्द ही सुधार हो जाएगा। इसलिए ज्यादा चिंता की बात नहीं है।

चुनाव के प्रचार के दौरान संक्रमित होने की आशंका
93 साल के प्रकाश सिंह बादल पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे हैं। वह इस समय भी विधानसभा क्षेत्र लंबी से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। कोविड के संक्रमण के बीच वे लोगों से मिल-जुल रहे हैं। प्रचार कर रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रचार के दौरान ही वे संक्रमण की चपेट में आ गए। 

यह भी पढ़ें
ED raids in Punjab : 'दलित पर अटैक' बता CM Charanjit Singh Channi के बचाव में उतरी कांग्रेस
तिकुनिया हिंसा कांड मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा सहित सभी 14 आरोपियों की पेशी आज

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna