पीएम मोदी का 3 दिनों में 5 राज्यों का तूफानी दौरा: पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, ओडिशा, बिहार, तेलंगाना में कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन-शिलान्यास

पीएम मोदी 4 से 6 मार्च तक को तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा करेंगे। इस दौरान वह हजारों करोड़ों की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास भी करेंगे।

 

Dheerendra Gopal | Published : Mar 3, 2024 6:08 PM IST / Updated: Mar 04 2024, 01:50 PM IST

PM Modi 3 days 5 states visit: लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार राज्यों के दौरे पर हैं। पश्चिम बंगाल, झारखंड व बिहार का दौरा करने के बाद पीएम मोदी सोमवार से तीन दिनों तक पांच राज्यों के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी 4 से 6 मार्च तक को तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा करेंगे। इस दौरान वह हजारों करोड़ों की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास भी करेंगे।

क्या है पीएम नरेंद्र मोदी का तीन दिनों का शेड्यूल?

Latest Videos

पीएम मोदी 4 मार्च को तेलंगाना के आदिलाबाद में सबसे पहले जाएंगे। सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे वह यहां 56,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। यहां के कार्यक्रमों को निपटाने के बाद पीएम मोदी तमिलनाडु जाएंगे। तमिलनाडु के भाविनी वह शाम साढ़े तीन बजे पहुंचेंगे। यहां कई उद्घाटन शिलान्यास करेंगे।

5 मार्च को तेलंगाना में कार्यक्रम

प्रधानमंत्री 5 मार्च को तेलंगाना में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। मंगलवार सुबह वह हैदराबाद में नागरिक उड्डयन अनुसंधान संगठन (सीएआरओ) केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद सुबह लगभग 11 बजे तेलंगाना के संगारेड्डी में 6,800 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

तेलंगाना के बाद ओडिशा पहुंचेंगे। यहां वह दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे जाजपुर के चंडीखोले में 19,600 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

6 मार्च को बंगाल और बिहार में दोबारा होंगे पीएम

पीएम नरेंद्र मोदी 6 मार्च को दूसरी बार पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे। बुधवार को सुबह करीब 10:15 बजे पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 15,400 करोड़ रुपये की कई कनेक्टिविटी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बिहार पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री, राज्य के बेतिया में 8,700 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

यह भी पढ़ें:

मंत्रिपरिषद की आखिरी मीटिंग में पीएम मोदी ने दी चुनाव में सोच-समझकर बोलने की सलाह, कहा-विवादास्पद बयान से बचे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राहुल गांधी ने पेंटर और कुम्हार से की मुलाकात, दिवाली पर शेयर किया यादगार वीडियो
Bhai Dooj 2024 Tilak: भाई को तिलक करते समय दूज पर इन चीजों का रखें ध्यान
जब मैं जेल गया तो LG और BJP चला रहे थे दिल्ली को, कूड़ा फैला दिया चारों तरफ: अरविन्द केजरीवाल
गोवर्धन पूजा के दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां, बढ़ सकती हैं परेशानियां । Govardhan Puja
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?