यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने की पीएम मोदी से बात, जानिए किस बात से खुश होकर दिया धन्यवाद

रूस-यूक्रेन युद्ध के तत्काल बाद से भारत पूरी तरह से तटस्थ रहते हुए दोनों देशों से शांति की अपील कर रहा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों से कई दौर में बातचीत कर शांति की अपील करते रहे हैं।

PM Modi talks to Zelensky: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोडिमिर जेलेंस्की ने सोमवार को यूक्रेन-रूस युद्ध एवं जी-20 समिट को लेकर बातचीत की है। पीएम मोदी ने जेलेंस्की से एक बार फिर कहा कि युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। दोनों देशों को आपस में बातचीत कर शांति की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। पीएम मोदी को जेलेंस्की ने भारत के जी-20 की सफल अध्यक्षता की भी कामना की है।

जेलेंस्की ने ट्वीट कर भारत को दी शुभकामनाएं

Latest Videos

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने ट्वीट कर दोनों राष्ट्राध्यक्षों से बातचीत के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर बातचीत की है। भारत के सफल G20 अध्यक्षता की कामना की। उन्होंने बताया कि जी-20 के मंच से ही शांति की अपील की थी और इसके कार्यान्वयन में भारत की भागीदारी पर पूरा भरोसा करता हूं। मैंने संयुक्त राष्ट्र में मानवीय सहायता और समर्थन के लिए भी धन्यवाद दिया। साथ ही भारत के जी-20 की अध्यक्षता की सफलता की कामना करता हूं।

भारत, यूक्रेन व रूस के साथ लगातार शांति की अपील कर रहा

बता दें कि रूस-यूक्रेन युद्ध के तत्काल बाद से भारत पूरी तरह से तटस्थ रहते हुए दोनों देशों से शांति की अपील कर रहा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों से कई दौर में बातचीत कर शांति की अपील कर चुके हैं। अमेरिका और पश्चिमी देशों के दबाव के बावजूद भारत ने अभी तक रूस की निंदा नहीं की बल्कि साफ-साफ यह कह दिया कि दोनों देशों को आपस में शांति के लिए बातचीत करनी चाहिए। बीते 4 अक्टूबर को ज़ेलेंस्की के साथ एक फोन पर बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि युद्ध कोई समाधान नहीं हो सकता है, भारत किसी प्रकार के शांति प्रयासों में योगदान देने के लिए हरदम तैयार है। पीएम ने कई बार व्लादिमीर पुतिन से भी बातचीत की है।

यह भी पढ़ें:

बेटी के अश्लील वीडियो बनाने पर एसएसबी जवान ने जताई आपत्ति तो पीट-पीटकर कर मार डाला

तेलंगाना विधायकों के खरीद-फरोख्त केस की जांच करेगी सीबीआई, हाईकोर्ट ने केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंपा मामला

भारत की सीमाओं की जोरावर के साथ पहरेदारी करेगा 'प्रलय', पलक झपकते ही 500 किमी दूर तक टारगेट को कर देगा तबाह

माइनिंग दिग्गज जनार्दन रेड्डी ने बनाई पार्टी, दो दशक पुराना BJP से रिश्ता तोड़ा, कर्नाटक चुनाव लड़ने का ऐलान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच