12 दिसंबर को FICCI की 93वीं वार्षिक बैठक को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 दिसंबर को उद्योग संगठन फिक्की (FICCI) की 93वीं सालाना आम बैठक को संबोधित करेंगे। इस मौके पर वे 'प्रेरित भारत' बनाने में उद्योग जगत की भूमिका पर अपने विचार और दृष्टिकोण पेश करेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Dec 10, 2020 3:21 PM IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 दिसंबर को उद्योग संगठन फिक्की (FICCI) की 93वीं सालाना आम बैठक को संबोधित करेंगे। इस मौके पर वे 'प्रेरित भारत' बनाने में उद्योग जगत की भूमिका पर अपने विचार और दृष्टिकोण पेश करेंगे।

पीएम मोदी वर्चुअल तरीके से सालाना आम बैठक का उद्घाटन करेंगे। वह डिजिटल माध्यम से ही एजीएम को संबोधित भी करेंगे। यह बैठक 11, 12 और 14 दिसंबर को आयोजित हो रही है। इसका थीम 'प्रेरित भारत' है।

Latest Videos

कार्यक्रम में कई मंत्री-अफसर होंगे शामिल
इस कार्यक्रम में कई मंत्रियों, नौकरशाहों, उद्योग के मालिकों, राजनयिकों, अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों और अन्य प्रमुख उद्योगपतियों की भागीदारी होगी। यह सम्मेलन विभिन्न हितधारकों को अर्थव्यवस्था पर कोरोना के प्रभाव, सरकार द्वारा किए जा रहे सुधारों और भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करेगा।

10 हजार से अधिक प्रतिनिधि होंगे शामिल
11 दिसंबर 2020 से फिक्की वार्षिक एक्सपो 2020 की शुरुआत होगी। यह एक साल की अवधि के लिए जारी रहेगी। दुनिया भर से इस मेगा कार्यक्रम में लगभग 10,000 से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर