PM मोदी ने किया नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव का उद्धाटन, बोले- सेकेंड के अरबवें हिस्से को माप सकता है भारत

Published : Jan 04, 2021, 08:31 AM ISTUpdated : Jan 04, 2021, 12:49 PM IST
PM मोदी ने किया नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव का उद्धाटन, बोले- सेकेंड के अरबवें हिस्से को माप सकता है भारत

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव का उद्धाटन किया। पीएम मोदी ने नेशनल अटॉमिक टाइमस्केल और भारतीय निर्देशक द्रव्य राष्ट्र को समर्पित किया और नेशनल एनवायरनमेंटल स्टैंटर्ड्स लेबोरेट्री की आधारशिला रखी। 

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव का उद्धाटन किया। पीएम मोदी ने नेशनल अटॉमिक टाइमस्केल और भारतीय निर्देशक द्रव्य राष्ट्र को समर्पित किया और नेशनल एनवायरनमेंटल स्टैंटर्ड्स लेबोरेट्री की आधारशिला रखी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नेशनल अटॉमिक टाइमस्केल के जरिए भारत अब सेकंड के अरबवें हिस्से को मापने में सक्षम है। अतीत ने हमें सिखाया कि जितना एक देश साइंस पर जोर देगा, उतनी ही उसकी तकनीक आगे बढ़ेगी। इस टेक्नोलॉजी के जरिए नई इंडस्ट्रीज बनेंगी और रिसर्च को बढ़ावा मिलेगी। इस साइकल के जरिए देश आगे बढ़ेगा। ये सारे कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुए। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी शामिल रहे।

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन का बड़ा प्रोग्राम शुरू हो रहा है। हमें अपने वैज्ञानिकों के काम पर गर्व है। नए साल में भारत में दो कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिली है। पीएम मोदी ने कहा, हमारे देश में सर्विसेज की क्वालिटी हो, चाहे सरकारी सेक्टर हो में या प्राइवेट। प्रोडक्ट्स की क्वालिटी हो, चाहे सरकारी सेक्टर में हो या प्राइवेट। हमारे क्वालिटी स्टैंडर्ड ये तय करेंगे कि दुनिया में भारत और भारत के प्रोडक्ट्स की ताकत कितनी बढ़े। 

क्वालिटी स्टैंडर्ड्स से भारतीय प्रोडक्ट की ताकत तय होगी: PM मोदी 
PM मोदी ने कहा " CSIR एक तरह से भारत का टाइमकीपर है। इस दशक में भारत को अपने स्टैंडर्ड्स को नई गति देनी होगी। हमारी सर्विसेज की क्वालिटी हो, सरकारी हो या प्राइवेट, क्वालिटी स्टैंडर्ड्स तय करेंगे कि भारतीय प्रोडक्ट्स की ताकत दुनिया में कितनी बढ़े। कोई भी रिसर्च माप और नाप के बिना आगे नहीं बढ़ सकती। इसलिए मेट्रोलॉजी, मॉर्डेनिटी की आधारशिला है। मेट्रोलॉजी हमारे लिए मिरर जैसी है। दुनिया में हमारे प्रोडक्ट्स कहां स्टैंड करते हैं, ये इंट्रोस्पेक्शन मेट्रोलॉजी से ही संभव है।"

मेड इन इंडिया की हो ग्लोबल क्रेडिबिलिटी
PM मोदी ने कहा "हमें दुनिया को भारतीय उत्पादों से भरना नहीं है, हमें हर कोने में लोगों का दिल जीतना है। मेड इन इंडिया की न केवल ग्लोबल डिमांड, बल्कि ग्लोबल क्रेडिबिलिटी हो। आज भारत दुनिया के उन देशों में शामिल है, जिनका अपना नेविगेशन सिस्टम है। आज इस ओर एक और कदम बढ़ा है। अब फूड, एडिबल ऑयल, हेवी मेटल्स, फार्मा-टेक्सटाइल्स अपने रेफरेंस सिस्टम को मजबूत करने की तरफ आगे बढ़ रहे हैं।"

युवाओं के पास रिसर्च में अपार संभावनाएं:PM 
मोदी ने कहा "आज जीवन का कोई हिस्सा नहीं है, जहां बिना बिजली के गुजारा हो। एक सेमी कंडक्टर के अविष्कार से दुनिया कितनी बदल गई। आने वाला भविष्य आज से बिल्कुल अलग होगा। बीते 6 साल में देश ने इसके लिए फ्यूचर रेडी इकोसिस्टम बनाने पर काम किया। देश में आज बेसिक रिसर्च पर जोर दिया जा रहा है। आज भारत में इंडस्ट्री और इंस्टीट्यूशंस के बीच संबंध मजबूत किया जा रहा है। आज भारत के युवाओं के पास रिसर्च में अपार संभावनाएं हैं।"

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला