पीएम मोदी लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी स्थापना दिवस पर करेंगे संबोधित, राजनाथ सिंह भी होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार की शाम 5:30 बजे लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी स्थापना दिवस को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के एक आधिकारिक बयान में इस बात की जानकारी दी गई। पीएम मोदी ने भी कार्यक्रम को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, आज शाम 5:30 बजे लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष दिवस को संबोधित करेंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 25, 2020 6:29 AM IST

लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार की शाम 5:30 बजे लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी स्थापना दिवस को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के एक आधिकारिक बयान में इस बात की जानकारी दी गई। पीएम मोदी ने भी कार्यक्रम को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, आज शाम 5:30 बजे लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष दिवस को संबोधित करेंगे। विश्वविद्यालय सीखने का एक प्रतिष्ठित केंद्र है और इसके छात्रों ने कई क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। लाइव कार्यक्रम में शामिल हों।

पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शताब्दी स्मारक सिक्के का अनावरण करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इंडिया पोस्ट द्वारा जारी एक विशेष स्मारक डाक टिकट और आयोजन के दौरान इसके विशेष कवर का विमोचन भी करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट मीटिंग में ही CM Atishi ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी । Delhi । Kejriwal
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान