3 अगस्त को गरीब कल्याण अन्न योजना के गुजरात के लाभार्थियों से संवाद करेंगे पीएम मोदी

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 1, 2021 5:26 PM IST

नई दिल्ली.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गुजरात में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना  (PMGKAY)  के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। प्रधान मंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार, पीएम मोदी दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाभार्थियों से बातचीत करेंगे।

इसे भी पढ़ें- पीवी सिंधु ने जीता ब्रॉन्ज मेडल: भारत लौटने पर पीएम मोदी के साथ खाएंगी ये स्वीट डिश, पिता ने बताई प्लानिंग


पीएमओ ने कहा योजना के बारे में और जागरूकता पैदा करने के लिए राज्य में एक जन भागीदारी कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। PMGKAY एक खाद्य सुरक्षा कल्याण योजना है जिसकी परिकल्पना प्रधान मंत्री द्वारा COVID-19 के आर्थिक प्रभाव को कम करने और सहायता प्रदान करने के लिए की गई थी। PMGKAY के तहत, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आने वाले सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम अतिरिक्त अनाज दिया जाता है।

इसे भी पढ़ें-  पीएम मोदी ने पीवी सिंधु को बताया देश को गौरव, राहुल गांधी समेत इन्होंने दी जीत पर बधाई

इसके अंतर्गत सभी लाभार्थियों को ‘‘राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम’’ के तहत पांच किलो अनाज (गेहूं या चावल) निःशुल्क वितरित किया जाता है। हाल ही में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है। 

Share this article
click me!