सार

सिंधु के पिता पीवी रमना ने कहा- मुझे लगता है कि वह 3 अगस्त को आ रही है। मैं दिल्ली जाने की योजना बना रहा हूं। बेटी के मेडल जीतने पर उन्होंने देशवासियों का शुक्रिया किया।   

स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय बैंटमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में भारत को दूसरा मेडल दिलाया है। पीवी सिंधु ने चीनी खिलाड़ी को हराकर कांस्य पदक जीता है। उनकी जीत से देश में खुशी की लहर है। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने उन्हें जीत की बधाई दी। पीवी सिंधु के पिता ने बेटी की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए आगे की प्लानिंग बताई उन्होंने देशवासियों का शुक्रिया करते हुए कहा पीवी सिंधु 3 अगस्त को भारत आएंगे।

 

 

पीएम के साथ खाएंगी आईसक्रीम
सिंधु के पिता पीवी रमना ने कहा- मुझे लगता है कि वह 3 अगस्त को आ रही है। मैं दिल्ली जाने की योजना बना रहा हूं। हमें ओलंपिक में देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मेडल लाने हैं। पीएम ने उनका हौसला बढ़ाया और सिंधु से कहा कि हम टोक्यो से लौटने के बाद साथ में आइसक्रीम खाएंगे। उन्होंने कहा कि अब वह पीएम मोदी के साथ आइसक्रीम खाएंगी।

इसे भी पढे़ं- Tokyo Olympics 2020: पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, चीनी खिलाड़ी को हराकर जीता ब्रॉन्ज मेडल, पीएम मोदी ने दी बधाई
 

देशवासियों का किया शुक्रिया
उन्होंने कहा- मैं पार्क (सिंधु के कोच) को धन्यवाद दूंगा जिन्होंने काफी दर्द सहा। इसके अलावा, GOI, BAI, OGQ, समर्थक और प्रायोजक सभी ने उन्हें पूरा प्रोत्साहन दिया है। मैं उसे प्रोत्साहित करने के लिए मीडियाकर्मियों का आभारी हूं। 

पीएम मे कहा था खाएंगे आईसक्रीम
टोक्यो ओलंपिक में रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से बात की थी। इस दौरान पीएम मोदी ने मजाकिया लहजे में शटलर पीवी सिंधु से कहा कि टोक्यो से लौटकर आइए तो साथ में आइसक्रीम खाएंगे।

इसे भी पढे़ं- Tokyo Olympics 2020: सेमीफाइनल में पहुंची पुरूष हॉकी टीम, ब्रिटेन को 3-1 से हराया, 41 साल बाद मेडल की उम्मीद

रियो ओलंपिक में जीता था मेडल
पीवी सिंधु ने चीन की ही बिंग जियाओ को हराकर मेडल अपने नाम किया। टोक्यो ओलंपिक में ये भारत का दूसरा मेडल है। इससे पहले मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीता था। पीवी सिंधु ने बिंग जियाओ के खिलाफ मैच जीतकर कांस्य पदक अपने नाम करते ही इतिहास रच दिया है। वह भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं जिसने ओलिंपिक में दो पदक जीते हों। सिंधु ने इससे पहले रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था।