जब मोदी ने बच्चों से पूछा, आपकी मां कौन सा सीरियल देखती हैं, फिर खुद बताया अपना यह सीक्रेट

राष्ट्रीय वीरता पुरस्कारों से सम्मानित बच्चों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने हमारे देश में बच्चे जो काम करते हैं, उनके अच्छे काम की तरंगे नीचे तक जाती हैं। सिर्फ नेशनल अवॉर्ड मिलना और फोटो छपना ही सबकुछ नहीं है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने बच्चों से हंसी ठिठोली भी की। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 24, 2020 8:01 AM IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शनिवार को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कारों से सम्मानित बच्चों से मिलकर उन्हें देश का भविष्य बताते हुए कई मंत्र दिए। बच्चों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,“हमारे देश में बच्चे जो काम करते हैं, उनके अच्छे काम की तरंगे नीचे तक जाती हैं। सिर्फ नेशनल अवॉर्ड मिलना और फोटो छपना ही सबकुछ नहीं है। जिंदगी बहुत बड़ी है। हमारे पास दो रास्ते हैं- पहला जिसमें हम पैर जमीन पर नहीं टिकने देते। दूसरा- अपने जीवन का एक लक्ष्य बनाते हैं। असल में जमीन में पैर रखना ही सब कुछ है। मैं चाहता हूं कि आप दूसरी तरह की आदतों को अपने अंदर न आने दें। लक्ष्य बनाएं कि मुझे बहुत कुछ करना है। अपने लिए कर्तव्यों पर बल दें, अधिकारों पर नहीं।” 

शेयर करूंगा कहानी 

Latest Videos

पीएम मोदी ने वीरता पुरस्कार से सम्मानित बच्चों के बहादुरी की तारीफ करते हुए कहा, “साहस के बिना जीवन संभव नहीं है। मैं आपकी बहादुरी की कहानी सोशल मीडिया पर शेयर करुंगा, वह भी आपकी तस्वीर के साथ। आपकी कहानी ही मेरी प्रेरणा का कारण है। उन्होंने कहा, 'आप सब कहने को तो कम आयु के हैं पर आपने जो काम किया है, उसको करने की बात तो छोड़ दीजिए, सोचने में भी बड़े-बड़े लोगों के पसीने छूट जाते हैं।'

आपके चेहरे पर इतना तेज कैसे है?

आप जैसे लोग अच्छे काम करोगे तो बहुतों को प्रेरणा मिलेगी।” इस दौरान पीएम ने मेहनत के कारण दिन में चार बार पसीना आने की बात करते हुए अपने बारे में भी एक रोचक बात बताई। पीएम ने कहा कि एकबार एक शख्स ने उनसे पूछा कि आपके चेहरे पर इतना तेज कैसे है? तब पीएम ने कहा कि मैंने उस शख्स को बताया कि मैं दिनभर खूब मेहनत करता हूं और शरीर में निकलने वाला पसीना अपने चेहरे पर मल लेता हूं। इसी से मेरे चेहरे पर इतना तेज दिखता है।

मां की याद आने पर पीएम ने कहा..

बच्चों से बात करते हुए पीएम ने कई अपनी बातें भी बताईं। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि किसी ने पूछा क्या उन्हें मां की याद नहीं आती है? इस पर पीएम ने जवाब दिया, 'जब याद करता हूं तो सारा थकान उतर जाता है।' उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पुरस्कारों के दायरे को बढ़ाया गया है। ये पुरस्कार पाए बच्चों पर देशभर का ध्यान जाता है। आप सब उनके हीरो बन जाते हैं।'

टिप्स देते हुए बच्चों से की ठिठोली 

पीएम ने इस दौरान बच्चों को 2 सीख भी दी। उन्होंने कहा कि जब कुछ पा लें तो अपने लक्ष्य से भटके नहीं और अवसर को आगे भुनाते रहें। दूसरा मेहनत करने से बिल्कुल भी न घबराएं। उन्होंने बच्चों से पूछा भी कि दिनभर में किसे कितनी बार पसीना आता है। इस दौरान उन्होंने बच्चों से ठिठोली भी की।

पीएम ने पूछा मां कौन सा सीरियल देखती हैं ?

बच्चों से मिलने के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी भी मौजूद थीं। इस दौरान पीएम ने बच्चों को पानी पीने के तरीके और उसके लाभ को बता रहे थे। पीएम ने कहा कि जब टीवी पर कोई सीरियल चल रहा होता है तो मां कहती हैं कि जल्दी से दूध पी लो क्योंकि उन्हें सीरियल देखना होता है। पीएम इसके तुरंत बाद बच्चों से पूछा कौन सा सीरियल देखती हैं, 'सास भी कभी बहू थी'। इसपर कार्यक्रम में मौजूद इरानी जोर से हंस पड़ी और वहां मौजूद अन्य लोग भी हंसने लगे।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pitru Paksha 2024: सर्व पितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का साया, आखिर कब और कैसे कर पाएंगे श्राद्ध
Israel Hezbollah War: कौन है Nasrallah ? जिसकी Death खबर पढ़ते ही रोने लगी Lebanon एंकर । Viral
दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगे मंत्री, CM Atishi ने दिया नया टारगेट । Delhi News । Arvind Kejriwal
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील