12 मई को गुजरात दौरे पर पीएम मोदी: 4,400 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का तोहफा- पीएम आवास के 19 हजार लाभार्थियों को मिलेगा 'गृह प्रवेश'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 12 मई को अपने गृह राज्य गुजरात का दौरा (PM Gujarat Visit) करेंगे। इस दौरान वे करीब 4,400 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का तोहफा प्रदेशवासियों को देंगे।

PM Modi Gujarat Visit. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को गुजरात के कडवा पाटीदार समाज को 100वीं वर्षगांठ पर बधाई दी। वहीं 12 मई यानि शुक्रवार को वे गुजरात के दौरे पर रवाना होंगे। इस दौरान गांधीनगर में 4,400 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे और शिलान्यास करेंगे।

पीएम मोदी का गुजरात दौरा: सुबह 10.30 बजे पहला कार्यक्रम

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई 2023 को गुजरात दौरे पर जाएंगे। 12 को सुबह 10.30 बजे उनका पहला कार्यक्रम है। वे गांधीनगर में अखिल भारतीय शिक्षा संघ अधिवेशन की बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके बाद गांधीनगर में ही दोपहर 12 बजे वे 4,400 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। पीएमओ ने जारी स्टेटमेंट में पीएम मोदी के कार्यक्रम की जानकारी दी है।

पीएम मोदी का गुजरात दौरा: गिफ्ट सिटी का दौरा करेंगे पीएम

पीएम मोदी गुजरात इंटरनेशनल फायनांस टेक-सिटी का भी दौरा करेंगे। अपनी विजिट के दौरान गिफ्ट सिटी में चल रहे विभिन्न पोजेक्ट्स के बारे में पीएम जानकारी लेंगे। वे विशेषज्ञों के साथ बातचीत करेंगे ताकि गिफ्ट सिटी के फ्यूचर प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी मिल सके। पीएम मोदी सिटी में बनाए जा रहे अंडरग्राउंड यूटिलिटी टनल का भी दौरा करेंगे। साथ ही ऑटोमेटेड वेस्ट कलेक्शन सेग्रेशन प्लांट की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे।

पीएम मोदी का गुजरात दौरा: 10 प्वाइंट्स में पीएम आवास योजना

  1. पीएम मोदी गुजरात यात्रा के दौरान पीएमएवाई के तहत लगभग 19,000 घरों के गृह प्रवेश में भाग लेंगे।
  2. PMAY के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में लगभग 3 करोड़ घर पूरे हो चुके हैं।
  3. प्रधानमंत्री स्वयं पीएम आवास के लाभार्थियों को चाबियां सौंपेंगे।
  4. पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में 4 लाख घरों के गृह प्रवेश कार्यक्रम में भाग लिया।
  5. पीएम ने दिसंबर 2022 में त्रिपुरा में 2 लाख घरों का गृह प्रवेश किया।
  6. अक्टूबर 2022 में पीएम ने मध्य प्रदेश में लाभार्थियों को घर सौंपे
  7. सितंबर 2022 में गुजरात में 45,000 से अधिक घरों का लोकार्पण किया गया।
  8. मार्च 2022 में मध्य प्रदेश में 5 लाख घरों के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल हुए।
  9. अक्टूबर 2021 में पीएम ने यूपी में 75,000 लाभार्थियों को चाबियां सौंपी।
  10. सितंबर 2020 में पीएम ने मध्य प्रदेश में 1.75 लाख पीएम आवास सौंपे।

पीएम मोदी का गुजरात दौरा: पीएम आवास लाभार्थियों को देंगे चाबी

गुजरात दौरे पर प्रधानमंत्री पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी प्रदान करेंगे। इसके साथ ही पीएम आवास योजना ग्रामीण और शहरी की कई योजनाओं का शिलान्यास भी पीएम करेंगे। इस प्रोजेक्ट के तहत 19,000 नए घरों के लिए गृह प्रवेश कार्यक्रम में भी वे शिरकत करेंगे। प्रेस रिलीज के अनुसार पीएम मोदी गांधीनगर में 2450 करोड़ की कई योजनाओं की शुरूआत करेंगे। इसमें अर्बन डेवलपमेंट, वाटर सप्लाई, रोड एंड ट्रांसपोर्ट, माइंस एंड मिनरल्स जैसे विभागों के काम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

कडवा पाटीदार समाज की 100वीं वर्षगांठ: पीएम मोदी बोले- 'हमें गर्व है कि कच्छ देश के सबसे विकसित जिलों में एक बना'

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk