
PM Modi Gujarat Visit. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को गुजरात के कडवा पाटीदार समाज को 100वीं वर्षगांठ पर बधाई दी। वहीं 12 मई यानि शुक्रवार को वे गुजरात के दौरे पर रवाना होंगे। इस दौरान गांधीनगर में 4,400 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे और शिलान्यास करेंगे।
पीएम मोदी का गुजरात दौरा: सुबह 10.30 बजे पहला कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई 2023 को गुजरात दौरे पर जाएंगे। 12 को सुबह 10.30 बजे उनका पहला कार्यक्रम है। वे गांधीनगर में अखिल भारतीय शिक्षा संघ अधिवेशन की बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके बाद गांधीनगर में ही दोपहर 12 बजे वे 4,400 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। पीएमओ ने जारी स्टेटमेंट में पीएम मोदी के कार्यक्रम की जानकारी दी है।
पीएम मोदी का गुजरात दौरा: गिफ्ट सिटी का दौरा करेंगे पीएम
पीएम मोदी गुजरात इंटरनेशनल फायनांस टेक-सिटी का भी दौरा करेंगे। अपनी विजिट के दौरान गिफ्ट सिटी में चल रहे विभिन्न पोजेक्ट्स के बारे में पीएम जानकारी लेंगे। वे विशेषज्ञों के साथ बातचीत करेंगे ताकि गिफ्ट सिटी के फ्यूचर प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी मिल सके। पीएम मोदी सिटी में बनाए जा रहे अंडरग्राउंड यूटिलिटी टनल का भी दौरा करेंगे। साथ ही ऑटोमेटेड वेस्ट कलेक्शन सेग्रेशन प्लांट की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे।
पीएम मोदी का गुजरात दौरा: 10 प्वाइंट्स में पीएम आवास योजना
पीएम मोदी का गुजरात दौरा: पीएम आवास लाभार्थियों को देंगे चाबी
गुजरात दौरे पर प्रधानमंत्री पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी प्रदान करेंगे। इसके साथ ही पीएम आवास योजना ग्रामीण और शहरी की कई योजनाओं का शिलान्यास भी पीएम करेंगे। इस प्रोजेक्ट के तहत 19,000 नए घरों के लिए गृह प्रवेश कार्यक्रम में भी वे शिरकत करेंगे। प्रेस रिलीज के अनुसार पीएम मोदी गांधीनगर में 2450 करोड़ की कई योजनाओं की शुरूआत करेंगे। इसमें अर्बन डेवलपमेंट, वाटर सप्लाई, रोड एंड ट्रांसपोर्ट, माइंस एंड मिनरल्स जैसे विभागों के काम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.