15 दिसंबर को कच्छ का दौरा करेंगे पीएम मोदी, गुजरात को इन अहम योजनाओं की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 दिसंबर को गुजरात के कच्छ के धोरडो का दौरा करेंगे। यहां वे राज्य को कई अहम योजनाओं की सौगात देंगे। इन परियोजनाओं में ‌डिसेलीनेशन प्लांट, एनर्जी पार्क, मिल्क प्रोसेसिंग एंड पैकिंग प्लांट की नींव रखेंगे। कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद रहेंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 13, 2020 1:54 PM IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 दिसंबर को गुजरात के कच्छ के धोरडो का दौरा करेंगे। यहां वे राज्य को कई अहम योजनाओं की सौगात देंगे। इन परियोजनाओं में ‌डिसेलीनेशन प्लांट, एनर्जी पार्क, मिल्क प्रोसेसिंग एंड पैकिंग प्लांट की नींव रखेंगे। कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद रहेंगे। 

पीएम मोदी सफेद रण का भी दौरा करेंगे। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। कच्छ के मांडवी में ‌डिसेलीनेशन प्लांट समुद्री खारे जल को पीने के पानी में बदलने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।  

Latest Videos

10 करोड़ लीटर पानी की है क्षमता
इस डिसेलीनेशन प्लांट में हर दिन 10 करोड़ लीटर पानी की क्षमता है। इस प्लांट के जरिए गुजरात में पानी के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी। यह देश में टिकाऊ और सस्ते जल संसाधन के तौर पर एक अहम मील का पत्थर होगा।

मुंद्रा, लखपत, अब्दसा और नखतारण तालुका के क्षेत्रों के लगभग 8 लाख लोगों को इस संयंत्र से पानी मिलेगा। यह उन पांच डिसेलीनेशन प्लांट में से है एक है, जो गुजरात में लगने हैं। गुजरात में धोरडो के अलावा दहेज, द्वारका, घोघा भावनगर, गिर सोमनाथ में ऐसे प्लांट लगने हैं। 

एनर्जी पार्क का करेंगे उद्घाटन 
गुजरात के कच्छ जिले के विगहाकोट गांव के पास पीएम मोदी हाइब्रिड अक्षय ऊर्जा पार्क का उद्घाटन करेंगे। यह देश का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन पार्क होगा। यह अक्षय ऊर्जा के उत्पादन को 30 गीगावॉट तक ले जाएगा। 72,600 हेक्टेयर भूमि पर फैले इस पार्क में पवन और सौर ऊर्जा भंडारण के लिए एक समर्पित हाइब्रिड पार्क क्षेत्र होगा। साथ ही पवन पार्क गतिविधियों के लिए विशेष क्षेत्र भी होगा।

प्रधानमंत्री मोदी कच्छ में सरहद डेयरी अंजार में ऑटोमेटिक मिल्क प्रोसेसिंग एंड पैकिंग प्लांट की नींव रखेंगे। इस प्लांट की लागत 121 करोड़ रुपए आएगी। इसकी क्षमता 2 लाख लीटर प्रतिदिन होगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

ईरान युद्ध में उतरा तो दुनिया में मचेगा हाहाकार! आ जाएगा Oil और Gas का संकट
ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर? Israel-Iran Conflict
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
56 साल बाद घर आई जवान की डेडबॉडी, इंतजार करते मर गए माता-पिता, पत्नी-बेटा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर