कैसे कम होगी वैक्सीन की किल्लत, पीएम मोदी ने बताया- कौन से कदम उठा रही सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने वैक्सीन की प्रक्रिया से लेकर वैक्सीन किल्लत को दूर करने तक सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने देश में बन रही वैक्सीन, नेजल वैक्सीन का भी जिक्र किया। आईए जानते हैं कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन में क्या क्या कहा?
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 7, 2021 12:49 PM IST / Updated: Jun 12 2021, 12:01 PM IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने वैक्सीन की प्रक्रिया से लेकर वैक्सीन किल्लत को दूर करने तक सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने देश में बन रही वैक्सीन, नेजल वैक्सीन का भी जिक्र किया। आईए जानते हैं कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन में क्या क्या कहा?

वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां काफी कम
पीएम मोदी ने कहा, वैक्सीन की मांग बहुत अधिक है। लेकिन वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां काफी कम हैं। अगर देश में वैक्सीन नहीं बनी होती, तो भारत का क्या होता। पिछले 50-60 साल इतिहास देखें तो भारत को वैक्सीन प्राप्त करने के लिए दशकों लग जाते थे। जब विदेशों में वैक्सीनेशन खत्म हो जाता था, तब हमारे यहां शुरू भी नहीं हो पाता था। चेचक जैसी वैक्सीन के लिए भी दशकों तक देशवासियों ने इंतजार किया। 2014 में जब हमें सरकार में आने का मौका दिया गया। तब वैक्सीनेशन का कवरेज सिर्फ 60%  था। यह हमारे लिए चिंता की बात था। 

Latest Videos

किल्लत को कम करने के लिए कौन कौन से कदम उठा रही सरकार

- पीएम ने बताया, हर आशंका को दरकिनार करके भारत ने 1 साल के भीतर ही एक नहीं बल्कि दो मेड इन इंडिया वैक्सीन्स लॉन्च कर दी। हमारे देश ने, वैज्ञानिकों ने ये दिखा दिया कि भारत बड़े-बड़े देशों से पीछे नहीं है। आज जब मैं आपसे बात कर रहा हूं तो देश में 23 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। 

- पीएम मोदी ने बताया कि देश में 7 कंपनियां वैक्सीन बना रही हैं। इसके अलावा तीन और वैक्सीन्स का ट्रायल चल रहा है। बता दें कि भारत में कोविशील्ड, कोवैक्सिन, बायो ई सबयूनिट, जाइडस कैडिला, कोवैक्स, भारत बायोटेक नेजल वैक्सीन और जेनोवा वैक्सीन बनाई जा रही है। सरकार को उम्मीद है कि जल्द ही कोविशील्ड और कोवैक्सिन के अलावा बाकी वैक्सीन भी उपलब्ध होंगी। 

- पीएम ने कहा, महामारी की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए बच्चों के लिए दो वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो चुका है। बता दें कि बच्चों पर कोवैक्सिन का ट्रायल शुरू हो चुका है। वहीं, जायडस कैडिला की वैक्सीन को भी ट्रायल के लिए मंजूरी मिल सकती है। 

- पीएम मोदी ने कहा, नेजल वैक्सीन पर रिसर्च जारी है। इसे नाक में स्प्रे किया जाएगा, अगर देश को निकट भविष्य में इसमें सफलता मिलती है, तो वैक्सीन अभियान में तेजी आएगी। बता दें कि देश में भारत बायोटेक नेजल वैक्सीन पर काम रहा है। दिसंबर तक इस वैक्सीन की 10 करोड़ डोज बनाई जा सकती हैं. वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल जारी है। इसके अलावा सीरम इंस्टिट्यूट (SII) के साथ मिलकर अमेरिकी कंपनी कोडाजेनिक्स भी ऐसी ही वैक्सीन पर काम कर रही है। 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें मास्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा चुनाव में चला नायब सिंह सैनी का जादू, गेमचेंजर बनीं ये 10 बातें । Haryana Election Result
'हाथ' से छूटा हरियाणा, अब अखिलेश ने कांग्रेस को दिखाए तेवर! । Haryana Election Result । Rahul Gandhi
कौन है हरियाणा में BJP की जीत का हीरो,5 Point में जानें कांग्रेस के जबड़े से कैसे छीनी जीत
मोदी कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला, जानें कब तक मिलता रहेगा मुफ्त राशन
Bigg Boss LIVE Updates 🔴 गरमागरम बहस, फ़्लर्टी एक्सचेंज और ड्रामा सामने आया |