Indira Gandhi birth anniversary: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर PM ने tweet करके दी श्रद्धांजलि

19 नवंबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी(Indira Gandhi birth anniversary) की जयंती है। इस मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी tweet किया है।

नई दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 19 नवंबर को जयंती (Indira Gandhi birth anniversary) मनाई जा रही है। इस मौके पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(pm Modi) ने एक tweet करके उन्हें श्रद्धांजलि दी है। मोदी ने लिखा-मैं पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी जी को उनकी जंयती पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इंदिरा गांधी की जयंती पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कांग्रेस नेताओं के अलावा राजनीति और समाज के अन्य लोग भी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

सोनिया गांधी सहित कई देशभर में श्रद्धांजलि
कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने शक्ति स्थल जाकर इंदिरा गांधी को श्रद्धाजंलि अर्पित की। कांग्रेस ने अपने twitter हैंडल पर लिखा-उसकी दृष्टि भविष्यवादी, उनके शब्द प्रेरणादायक, उसके कार्य परिवर्तनकारी, उनका जीवन असाधारण, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी ने शक्ति, साहस, धैर्य, भक्ति और बलिदान का परिचय दिया। उनकी जयंती पर उन्हें अरब नमन।

Latest Videos

राहुल गांधी ने tweet करके लिखा-देश की सबसे होनहार प्रधानमंत्रियों में इंदिरा गांधी जी का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। उनकी सबसे बड़ी शक्ति थी जनता के बीच रहकर उनके सुख-दुख बांटना। दादी, आपका साहस हमेशा प्रेरित करता है। आपको आज भी अपने साथ पाता हूं। भावपूर्ण श्रद्धांजलि। 

pic.twitter.com/q9aCjOVe9q

लोगों ने tweet करके दी श्रद्धांजलि
#दृढ़ राजनीतिक इच्छा शक्ति, आत्मविश्वास, सहजता, अनुशासन प्रियता और  कुशलता से राष्ट्र निर्माण में अविस्मरनीय योगदान देने वाली देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी जी को  कोटि कोटि प्रणाम।

#आज विश्व नेत्री भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री, मानवता की महानतम् व्यक्तित्व, लौह महिला, भारत की गौरव, प्रियदर्शिनी स्व. #IndiraGandhi जी की जयंती है। उनकी जयंती के अवसर पर,उन्हें शत्-शत् नमन एवं प्रणाम करता हूं।

आयरन लेडी कहते थे
आयरन लेडी के नाम से प्रसिद्ध इंदिरा गांधी की ये 105वीं जयंती है। इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था। भारत के पहले प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू की बेटी इंदिरा गांधी जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक और फिर जनवरी 1980 से अक्टूबर 1984 में अपनी हत्या होने से पहले तक भारत की प्रधान मंत्री रहीं।

यह भी पढ़ें
Haridwar: धर्मनगरी में मनाई गई देव दीपावली, हर की पौड़ी पर जलाए गए दीए
India को Drug डिस्कवरी और इनोवेटिव medical devices में लीडर बनाना लक्ष्य: पीएम मोदी
Guru Nanak Jayanti 2021: करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में उल्लास; PM मोदी ने tweet करके कहीं ये बातें

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav