
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा के कनकोण स्थित श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगली जीवोत्तम मठ में दुनिया की सबसे ऊंची 77 फीट श्रीराम की कांस्य प्रतिमा का भव्य अनावरण किया। यह प्रतिमा मशहूर मूर्तिकार राम सुतार ने बनाई है—जो स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के शिल्पकार भी हैं। यह प्रतिमा भगवान राम की विश्व की सबसे ऊंची स्थापित प्रतिमा बताई जा रही है। समारोह में पीएम मोदी ने कहा: “मठ ने 550 वर्षों में युग बदलते देखे, लेकिन अपनी दिशा नहीं खोई। यह समाज को दिशा देने वाला केंद्र रहा है।”