Covid 19: राज्यों के साथ समन्वय स्थापित कर जनभागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं राज्यपालः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने राज्यपालों व उप-राज्यपालों से अपील की है कि राज्य सरकारों के साथ मिलकर कोरोना महामारी को कंट्रोल करने के लिए उठाए जा रहे कदम की निगरानी करें। पीएम ने कहा कि राज्यपाल प्रदेश सरकारों के साथ मिलकर यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि सामाजिक संस्थानों के साथ मिलकर किस तरह महामारी को मात दी जा सकती है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 14, 2021 4:24 PM IST / Updated: Apr 14 2021, 09:55 PM IST

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने राज्यपालों व उप-राज्यपालों से अपील की है कि राज्य सरकारों के साथ मिलकर कोरोना महामारी को कंट्रोल करने के लिए उठाए जा रहे कदम की निगरानी करें। पीएम ने कहा कि राज्यपाल प्रदेश सरकारों के साथ मिलकर यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि सामाजिक संस्थानों के साथ मिलकर किस तरह महामारी को मात दी जा सकती है। 
पीएम मोदी बुधवार को सभी राज्यों के राज्यपालों व केंद्र शासित प्रदेशों के उप-राज्यपालों संग एक मीटिंग कर रहे थे। वीडियो कांफ्रेंसिंग में उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल रहे।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में पीएम मोदी ने बताया कि सरकार पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए प्रतिबद्ध है। टीका उत्सव में वैक्सीनेशन में तेजी आई और नए सेंटर्स भी बनाए गए। 

एनसीसी व एनएसएस कैडेट्स भी बेहतर काम कर सकते

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले साल एनएसएस व एनसीसी के कैडेट्स ने महामारी को मात देने के लिए बहुत सहयोग किया था। इस बार भी सहयोग दे सकते हैं। जनभागीदारी और राज्य सरकारों से समन्वय स्थापित करने में राज्यपाल महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। 
 

Share this article
click me!