
PM Modi in Telangana: दक्षिण भारतीय राज्यों के चार दिवसीय यात्रा पर गए पीएम मोदी ने शनिवार को तेलंगाना में कई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। पीएम ने पेड्डापल्ली जिले में एक फर्टिलाइजर फैक्ट्री को राष्ट्र को समर्पित किया। बंद पड़े इस फर्टिलाइजर को फिर से शुरू किया गया है। रामागुंडम में आयोजित इस लोकार्पण समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि सरकार के समर्पण और जनभागीदारी से देश विकास के नए नए आयाम गढ़ रहा।
भारत 21वीं सदी का लक्ष्य तय करता है और उसे पूरा भी कर रहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामगुंडम में कहा कि अब हमारा देश 21वीं सदी का नया लक्ष्य तय करता है और इसे सरकार के समर्पण और जनभागीदारी से न्यूनतम समय में प्राप्त कर ले रहा है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के कृषि और कारोबार के माहौल को बेहतर करने के लिए 10 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं काफी लाभकारी साबित होने जा रही हैं। मौजूदा वैश्विक संकट से जब पूरी दुनिया परेशान है तो हम विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा की ओर आगे बढ़ रहे हैं। यह देश की सरकार और लोगों के सहयोग से ही संभव हो सका है। पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान ने देश के सबसे दूरस्थ क्षेत्रों तक कनेक्टिविटी में सुधार और विकास किया है। भारत ने नैनो यूरिया के लिए नवीनतम तकनीक विकसित की है जो लागत प्रभावी और कुशल है। नैनो यूरिया देश में कृषि के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी उपलब्धि है। यह किसानों के लिए काफी लाभदायक साबित होने जा रहा है।
इन परियोजनाओं का प्रधानमंत्री ने किया शिलान्यास-लोकार्पण
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को पेड्डापल्ली के रामागुंडम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (आरएफसीएल) की फर्टिलाइजर यूनिट का लोकार्पण किया। इस फर्टिलाइजर को 6333 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्जीवित किया गया था। फर्टिलाइजर प्लांट में कमर्शियल प्रोडक्शन पिछले साल शुरू किया गया था। उन्होंने 990 करोड़ रुपये की बजट लागत से निर्मित भद्राचलम रोड से सत्तुपल्ली तक 54.1 किलोमीटर रेलवे लाइन का भी वर्चुअली उद्घाटन किया। इसके अलावा पीएम मोदी ने तीन नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स की भी नींव रखी। इन तीन एनएच परियोजनाओं को 2268 करोड़ रुपये में पूरा किया जाएगा।
हैदराबाद में बोले-सकारात्मक सोचिए और आगे बढ़िए...
पीएम ने कहा, "देखिए कुछ लोग निराशा के कारण, हताशा के कारण, भय के कारण, अंधविश्वास के कारण, सुबह-शाम मोदी को गालियां देते रहते हैं। भांति-भांति की गालियां देते हैं। सारी डिक्शनरी मोदी को गालियां देने के लिए उन्होंने खपा दी है। मेरी आपसे प्रार्थना है। ऐसी बातों से आप परेशान मत होना। उनके पास गालियों के सिवा देने के लिए बचा क्या है भाई?"
उन्होंने कहा, "आप बिल्कुल परेशान मत होइए। मैं तो पिछले 20-22 साल से बड़ी वेराइटी-वेराइटी की गालियां खा चुका हूं। मेहरबानी करके, इससे जरा भी परेशान मत होइए। शाम को उन गालियों पर हंसी-मजाक कीजिए, बढ़िया चाय पीजिए और दूसरे दिन कमल खिलने वाला है, इस खुशी में आगे बढ़िए। गालियों से परेशान मत होइए, अरे सीना चौड़ा करके चलिए भाई।" उन्होंने कहा कि जो दिनरात मुझे गाली देते हैं। नई-नई गालियां खोजते रहते हैं। मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि आप मोदी को कितनी भी गालियां दीजिए हम हजम कर जाएंगे। भाजपा को गालियां दीजिए, हमें कोई समस्या नहीं है, लेकिन अगर तेलंगाना के लोगों को गाली दी तो लेने के देने पड़ जाएंगे। पढ़िए इस पूरी खबर को...
यह भी पढ़ें:
बाबा रामदेव की कंपनी की इन 5 दवाओं पर लगी रोक, तत्काल प्रोडक्शन रोकने का आदेश
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.