WHO महानिदेशक डॉ टेड्रोस का पीएम मोदी ने किया स्वागत, इस ग्लोबल समिट में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ टेड्रोस का स्वागत किया और उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

PM Modi Welcomes Dr Tedros. दो दिवसीय पारंपरिक चिकित्सा वैश्विक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस भारत पहुंच चुके हैं। यह शिखर सम्मेलन 17 और 18 अगस्त को गुजरात के गांधीनगर में आयोजित होने वाला है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट करके विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक का स्वागत किया है।

पीएम मोदी डॉ. टेड्रोस को कहते हैं तुलसी भाई

Latest Videos

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा मेरे प्रिय मित्र तुलसी भाई नवरात्रि की तैयारियां कर रहे हैं। भारत में आपका स्वागत है डॉ. टेड्रोस। वहीं आयुष मंत्रालय ने भी विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक का स्वागत करते हुए डांडिया करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। मंत्रालय ने लिखा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस का गर्मजोशी से स्वागत है। उन्हें तुलसी भाई के नाम से भी जाना जाता है, यह नाम उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया था।

 

 

गांधीनगर में आयोजित होगा पहला शिखर सम्मेलन

आयुष मंत्रालय और विश्व स्वास्थ्य संगठन के संयुक्त मेजबानी में पहला पारंपरिक चिकित्सा वैश्विक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। यह कार्यक्रम गुजरात के गांधीनगर में 17 और 18 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। आयुष मंत्रालय का कहना है कि यह वैश्विक शिखर सम्मेलन भारत को पारंपरिक चिकित्सा में सबसे आगे बढ़ने में मदद करेगा। इस ग्लोबल समिट के दौरान देश के विशाल अनुभव और विशेषज्ञता को ध्यान में रखा जाएगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी के लिए स्वास्थ्य और कल्याण सुनिश्चित करना है।

डॉ. टेड्रोस करेंगे ग्लोबल समिट का उद्घाटन

विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में जी20 देशों के स्वास्थ्य मंत्री, डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय निदेशक, छह देशों के प्रतिष्ठित लोगों को आमंत्रित किया गया है।

यह भी पढ़ें

Kerala: मस्जिद में तिरंगा फहराने के लिए हुए एकजुट, लेकिन कौन फहराएगा? इसे लेकर हो गई जमकर लड़ाई

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina