केरला के मस्जिद में तिरंगा फहराने एकजुट हुए लोग, लेकिन फहराएगा कौन? इसे लेकर हो गई जमकर लड़ाई

Published : Aug 16, 2023, 02:04 PM ISTUpdated : Aug 16, 2023, 02:11 PM IST
kerala tiranga

सार

केरल की एक मस्जिद में तिरंगा फहराने को लेकर मुस्लिम पक्ष के दो गुट एकजुट तो गए लेकिन तिरंगा कौन फहराएगा इसे लेकर आपस में ही भिड़ गए। 

Kerala Tiranga Hoist. केरल के कारसगोड में एक मस्जिद में मुस्लिमों के दो पक्षों में करीब 4 महीने से आपस में ही झगड़ा चल रहा था। लेकिन 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराने को लेकर दोनों पक्षों में एकजुटता पर सहमति बन गई। दोनों पक्ष मस्जिद पहुंचे लेकिन वहां इस बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया कि तिरंगा कौन फहराएगा।

विवाद खत्म करने पर बनी थी सहमति

77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कासरगोड की एक मस्जिद में एरूथुमकदावु में जमात मस्जिद में तिरंगा फहराने को लेकर झगड़ा हो गया और दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। मस्जिद कमेटी के इन दोनों गुटों में करीब 4 महीने से विवाद चल रहा है। लेकिन इसका समाधान करने के लिए ही यह निर्णय लिया गया था कि 15 अगस्त को दोनों पक्ष मस्जिद में झंडा फहराएंगे लेकिन मस्जिद में झंडा कौन से पक्ष के लोग फहराएंगे इसी पर विवाद हो गया।

वायरल हुआ मारपीट का वीडियो

दोनों गुट मस्जिद में तिरंगा झंडा फहराने के लिए इकट्ठा तो हुए लेकिन कौन पहले यह काम करेगा, इस पर विवाद हुआ और मामला मारपीट तक पहुंच गया है। सोशल मीडिया पर भी इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में तो यह भी दावा किया जा रहा है कि यहां पर तिरंगे झंडे का अपमान करने की कोशिश की गई। फिलहाल स्थानीय विद्यानगर थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

केरल सीएम ने फहराया तिरंगा

77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने पिछले 76 वर्षों में भारत की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक भारतीय को इस बात पर गर्व होना चाहिए कि हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र वाले देश हैं। उन्होंने आने वाले समय में विज्ञान, समाज और अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में तेजी से प्रगति करने के महत्व पर भी जोर दिया।

यह भी पढ़ें

AAP MLA ने विधानसभा में खोली केजरीवाल सरकार की पोल, बोले- गटर का पानी पी रहे लोग, यह है वजह

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली