PM मोदी स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को करेंगे संबोधित, 1 लाख स्ट्रीट वेंडरों को बांटेंगे लोन, दिल्ली मेट्रो के दो अतिरिक्त कॉरिडोर की रखेंगे आधारशिला

पीएम स्वनिधि योजना सड़क विक्रेताओं के लिए परिवर्तनकारी साबित हुआ है। इस योजना के तहत अब तक देश भर में 62 लाख से अधिक स्ट्रीट वेंडरों को 10,978 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं।

PM स्वनिधि योजना। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार (14 मार्च) को शाम 5 बजे दिल्ली के JLN स्टेडियम में PM स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को संबोधित करेंगे। वह इस अवसर पर दिल्ली के 5,000 SV सहित 1 लाख स्ट्रीट वेंडरों (SV) को योजना के तहत लोन बंटेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री दिल्ली मेट्रो के चरण 4 के दो अतिरिक्त कॉरिडोर की आधारशिला भी रखेंगे। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण से प्रेरित होकर 1 जून 2020 में पीएम स्वनिधि लॉन्च की गई थी। ये योजना कोरोना महामारी की वजह से फैली  वैश्विक आर्थिक संकट के बीच शुरू की गई थी।

पीएम स्वनिधि योजना सड़क विक्रेताओं के  लिए परिवर्तनकारी साबित हुआ है। इस योजना के तहत अब तक देश भर में 62 लाख से अधिक स्ट्रीट वेंडरों को 10,978 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं। अकेले दिल्ली में लगभग 2 लाख लोगों को लोन का पैसा बांटा गया है, जिसकी कुल राशि 232 करोड़ है। ये योजना उन लोगों के लिए वित्तीय समावेशन और समग्र कल्याण का प्रतीक बनी, जो आर्थिक रूप से वंचित है।

Latest Videos

 

 

पीएम दिल्ली मेट्रो के दो अतिरिक्त कॉरिडोर की रखेंगे आधारशिला

दिल्ली के JLN स्टेडियम में कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री दिल्ली मेट्रो के दो अतिरिक्त कॉरिडोर लाजपत नगर-साकेत-जी ब्लॉक और इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ की आधारशिला भी रखेंगे। ये कॉरिडोर कुल मिलाकर 20 किलोमीटर से अधिक लंबे होंगे और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने और यातायात की भीड़ को कम करने में मदद करेंगे। 

लाजपत नगर से साकेत जी-ब्लॉक कॉरिडोर पर जो स्टेशनों को शामिल किया जाएगा, वो लाजपत नगर, एंड्रयूज गंज, ग्रेटर कैलाश - 1, चिराग दिल्ली, पुष्पा भवन, साकेत जिला केंद्र, पुष्प विहार, साकेत जी - ब्लॉक। इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर के स्टेशनों में इंद्रलोक, दया बस्ती, सराय रोहिल्ला, अजमल खान पार्क, नबी करीम, नई दिल्ली, एलएनजेपी अस्पताल, दिल्ली गेट, दिल्ली सचिवालय, इंद्रप्रस्थ होंगे।

ये भी पढ़ें: 'CAA मुस्लिम विरोधी नहीं', अमित शाह ने नागरिकता कानून पर विपक्ष के हमलों की कि आलोचना

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025