आज क्वाड की बैठक में शामिल होंगे पीएम मोदी, जो बाइडेन के अलावा जापान, ऑस्ट्रेलिया के पीएम भी रहेंगे मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के राष्ट्रपति जोसेफ आर बिडेन (Joe biden), ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) और जापान के प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) के साथ क्वाड लीडर्स की बैठक में हिस्सा लेंगे। यह मीटिंग वर्चुअल होगी।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के राष्ट्रपति जोसेफ आर बिडेन (Joe biden), ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) और जापान के प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) के साथ क्वाड लीडर्स की बैठक में हिस्सा लेंगे। यह मीटिंग वर्चुअल होगी।
वाशिंगटन डीसी में सितंबर 2021 में हुए शिखर सम्मेलन के बाद यह तीनों नेताओं की बैठक हो रही है। इस बैठक में वे हिंद और प्रशांत क्षेत्र में महत्वपूर्ण विकास के बारे में विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। इस दौरान क्वाड लीडर्स क्वाड के समकालीन और सकारात्मक एजेंडे के हिस्से के रूप में घोषित लीडर्स की पहल को लागू करने के लिए चल रहे प्रयासों की भी समीक्षा करेंगे।

क्या है QUAD 
2007 में आई सुनामी के बाद भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका ने राहत प्रयासों में सहयोग के लिए यह गठबंधन बनाया था। इसमें भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं। इस ग्रुप का मकसद नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था स्थापित करना है। हालांकि इसके केंद्र में चीन है। 2017 में चारों देशों ने चीन का खतरा बढ़ता देख क्वाड को पुनर्जीवित किया और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव पर काबू पाने के लिए आगे आए। 

यह भी पढ़ें Ukraine crisis : 10 मार्च तक सभी भारतीयों को यूक्रेन से निकाल लेगी सरकार, ऑपरेशन में लगेंगी 80 फ्लाइट्स

चीन ने पिछली बैठक पर साधा था निशाना
सितंबर 2021 में अमेरिका में हुए क्वाड शिखर सम्मेलन पर चीन की मीडिया और विशेषज्ञों ने आरोप लगाया था कि यह हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के प्रभाव को नियंत्रित करने का एक और प्रयास है। उसने कहा था कि ये समूह अपना उद्देश्य पाने में नाकाम रहा है। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने 24 सितंबर 2021 को हुई बैठक के अगले दिन बैठक को लेकर आरोप लगाए थे। इस रिपोर्ट में उसने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से कहा था कि क्वाड एक अनौपचारिक सभा है, जिसके निशाने पर कोई देश नहीं है। इसके बावजूद उसने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव को निशाना बनाने की कोशिश बताया था। 

यह भी पढ़ें मोदी के एक फोन कॉल का असर, खारकीव में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने रूस ने 6 घंटे तक नहीं चलने दी एक भी गोली
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna