पीएम ने J&K को दी 'सेहत' की सौगात, कहा- मुंबई, चेन्नई जैसे शहरों में तो इलाज हो जाएगा, प. बंगाल में नहीं...

पीएम मोदी ने कहा, आज का दिन जम्मू कश्मीर के लिए बहुत ऐतिहासिक है। आज से जम्मू कश्मीर के सभी लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलने जा रहा है। सेहत स्कीम अपने आप में ये एक बहुत बड़ा कदम है। और जम्मू-कश्मीर को अपने लोगों के विकास के लिए ये कदम उठाता देख मुझे भी बहुत खुशी हो रही है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 26, 2020 3:04 AM IST / Updated: Dec 26 2020, 02:13 PM IST

श्रीनगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जम्मू-कश्मीर में आयुष्मान भारत PM-JAY सेहत योजना का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, आज का दिन जम्मू कश्मीर के लिए बहुत ऐतिहासिक है। आज से जम्मू कश्मीर के सभी लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलने जा रहा है। सेहत स्कीम अपने आप में ये एक बहुत बड़ा कदम है। और जम्मू-कश्मीर को अपने लोगों के विकास के लिए ये कदम उठाता देख मुझे भी बहुत खुशी हो रही है।

डीडीसी चुनाव पर क्या कहा?

Latest Videos


प. बंगाल सरकार पर साधा निशाना 

 

जम्मू-कश्मीर में सरकार का काम 

 

पीएम ने अटल जी पर क्या कहा?

 

पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा

बॉर्डर पर रहने वालों के लिए क्या कहा?

 

कार्यक्रम में मनोज सिन्हा और अमित शाह भी मौजूद थे

कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा और अमित शाह भी मौजूद थे। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, आज जम्मू-कश्मीर के लिए महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि आज ऐसी शुरुआत होने जा रही है जो जम्मू-कश्मीर के छोटे से छोटे नागरिक के स्वास्थ्य की चिंता करेगी। 15 लाख परिवारों को 5 लाख तक की सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मुफ़्त मिलेंगी, हर कश्मीरी भाई-बहन के लिए आज ये योजना शुरू हो रही है।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) सेहत योजना के तहत जम्मू-कश्मीर की 1 करोड़ से अधिक नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत जम्मू कश्मीर के नागरिकों को देश भर के 24,148 अस्पतालों में पोर्टेबिलिटी के तहत बीमा की सुविधा मिलेगी।

5 लाख रुपए का हेल्थ कवर मिलेगा

इस योजना के तहत जम्मू कश्मीर के लोगों को 5 लाख रुपए तक हेल्थ कवर मिल पाएगा। जम्मू कश्मीर में सभी व्यक्तियों और समुदायों को गुणवत्ता और सस्ती आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं मिल पाएंगी। 

क्या है आयुष्मान भारत योजना ?
2018 में मोदी सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी। इसके तहत गरीब लोगों को सालाना 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाया जाता है। आयुष्मान योजना से जुड़े लाभार्थी प्राइवेट अस्पतालों में भी 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। इस योजना के लिए किसी को एक भी पैसा नहीं देना होता। आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य आश्वासन योजना है। इसका उद्देश्य 50 करोड़ लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना है, जो भारतीय आबादी का 40% हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल