14 साल के कामेश्वर ने बच्चों को नदी में डूबने से बचाया, पीएम मोदी ने आज देश के ऐसे ही 32 बच्चों से बात की

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार जीतने वाले देश के 32 बच्चों से बात की। यह पुरस्कार इनोवेशन, खेल, कला, संस्कृति और सामाजिक क्षेत्र में असाधारण क्षमताओं और उत्कृष्ट उपलब्धियों वाले बच्चों को दिया जाता है। यह पुरस्कार 21 प्रदेशों के 32 जिलों के बच्चों को दिया गया। 

नई दिल्ली. पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार जीतने वाले देश के 32 बच्चों से बात की। यह पुरस्कार इनोवेशन, खेल, कला, संस्कृति और सामाजिक क्षेत्र में असाधारण क्षमताओं और उत्कृष्ट उपलब्धियों वाले बच्चों को दिया जाता है। यह पुरस्कार 21 प्रदेशों के 32 जिलों के बच्चों को दिया गया। 

बहादुरी की श्रेणी में 3 बच्चों को मिला पुरस्कार

Latest Videos

1- झारखंड की ज्योति कुमार (1200 किमी. साइकिल चलाया) - हिम्मत साहस और बहादुरी का परिचय देते हुए 3 बच्चों को पुरस्कार किया। पहला पुरस्कार 16 साल की बिहार के दरभंगा की रहने वाली ज्योति कुमारी हैं। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान हरियाणा के सिकंदरपुर से बिहार के दरभंगा का 1200 किलोमीटर का सफर साइकिल से तय किया।

2- महाराष्ट्र के कामेश्वर (दो बच्चों की जान बचाई) - दूसरे हैं महाराष्ट्र के नांदेड़ से मास्टर कामेश्वर जगन्नाथ वाघमारे। उन्होंने 14 साल की उम्र में मनार नदी में दो लड़कों को डूबने से बचाया। दो लड़के वहां तैयारी करने गए थे। लेकिन पानी की गहराई का अनुमान नहीं लगा सके।

3- यूपी के कुंवर दिव्यांश (बहन को सांड़ से बचाया)- तीसरे हैं उत्तर प्रदेश के कुंवर दिव्यांश सिंह, जिनकी उम्र 15 साल है। इन्होंने अपनी बहन को एक गुस्सैल साड़ के अटैक से बचाया था।

पीएम मोदी ने बच्चों से क्या-क्या बात की?

बातचीत के दौरान मणिपुर की बेटी वनीश किशम से पीएम मोदी ने पूछा, आपको पेंटिंग बनाने की प्रेरणा कहां से मिली? वनीश किशम ने कहा, मुझे यह प्रेरणा अपना पर्यावरण की देखकर मिली। हम लोग अपने पर्यावरण को गंदा करते हैं। मैं अपनी पेंटिंग के जरिए पर्यावरण को स्वच्छ रखने की प्रेणा देती हूं।

झारखंड की रहने वाली सविता कुमारी से पीएम मोदी ने पूछा, आपको खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का विचार कहां से आया? तब सविता ने कहा, मैं कस्तूरब गांधी विद्यालय में पढ़ती थी। इस दौरान मुझे प्रेरणा मिली। मुझे देश के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना है।

अलीगढ़ के शादाब से बात करते हुए पीएम मोदी ने पूछा, आप महिला सशक्तिकरण के लिए खास काम कर रहे हैं, इसकी प्रेरणा कहां से मिलती है? तब शादाब ने कहा, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने पूरी दुनिया को कई होनहार दिए हैं। मैं भी चाहता हूं कि एएमयू का नाम रोशन करूं और देश के लिए कुछ काम करूं।

कला और संस्कृति के क्षेत्र में 7 पुरस्कार दिए गए हैं। 9 पुरस्कार इनोवेशन के लिए और 5 स्कॉलैस्टिक उपलब्धियों के लिए दिए गए हैं। 7 बच्चों ने खेल में यह पुरस्कार जीता है। 3 बच्चों को बहादुरी के लिए सम्मानित किया गया है और एक बच्चे को समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने के लिए सम्मानित किया गया है।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 के विजेता

क्रम सं.

नाम

राज्य

श्रेणी

1

अमेया लगुडु

आंध्र प्रदेश

कला एवं संस्कृति

2

व्योम आहुजा

उत्तर प्रदेश

कला एवं संस्कृति

3

ह्रदय आर कृष्णा

केरल

कला एवं संस्कृति

4

अनुराग रमोला

उत्तराखंड

कला एवं संस्कृति

5

तनुज समद्दर

असम

कला एवं संस्कृति

6

वेनिश केशम

मणिपुर

कला एवं संस्कृति

7

सौहार्द्य डे

पश्चिम बंगाल

कला एवं संस्कृति

8

ज्योति कुमारी

बिहार

बहादुरी

9

कुंवर दिव्यांश सिंह

उत्तर प्रदेश

बहादुरी

10

कामेश्वर जगन्नाथ वाघमारे

महाराष्ट्र

बहादुरी

11

राकेशकृष्णा के

कर्नाटक

नवाचार

12

श्रीनाभ मौजेश अग्रवाल

महाराष्ट्र

नवाचार

13

वीर कश्यप

कर्नाटक

नवाचार

14

नम्या जोशी

पंजाब

नवाचार

15

अर्चित राहुल पाटिल

महाराष्ट्र

नवाचार

16

आयुष रंजन

सिक्किम

नवाचार

17

हेमेश चादलवदा

तेलंगाना

नवाचार

18

चिराग भंसाली

उत्तर प्रदेश

नवाचार

19

हरमनजोत सिंह

जम्मू और कश्मीर

नवाचार

20

मो. शौएब

उत्तर प्रदेश

शैक्षिक

21

आनंद

राजस्थान

शैक्षिक

22

अन्वेश शुभम प्रधान

ओडिशा

शैक्षिक

23

अनुज जैन

मध्य प्रदेश

शैक्षिक

24

सोनित सिसोलकर

महाराष्ट्र

शैक्षिक

25

प्रसिद्धि सिंह

तमिलनाडु

समाज सेवा

26

सविता कुमारी

झारखंड

खेल

27

अर्शिया दास

त्रिपुरा

खेल

28

पलक शर्मा

मध्य प्रदेश

खेल

29

मोहम्मद रफी

उत्तर प्रदेश

खेल

30

काम्या कार्तिकेयन

महाराष्ट्र

खेल

31

खुशी चिराग पटेल

गुजरात

खेल

32

मंत्रा जितेन्द्र हरखानी

गुजरात

खेल

 

बच्चों की तारीफ करते हुए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा, मुझे आशा है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 न केवल विजेताओं को प्रेरित करेगा, बल्कि लाखों अन्य छोटे बच्चों को सपने देखने और उन्हें पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts