मोदी ने कर में छूट लेने से किया इनकार, सीतारमण को पत्र लिख कर कहा- बाकी जनता की तरह टैक्स लें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नई मिशाल पेश की। उन्होंने आयकर राजस्व को बढ़ावा देने के लिए कर में छूट लेने से इनकार कर दिया। साथ ही उन्होंने इस बारे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 31, 2019 3:30 AM IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नई मिशाल पेश की। उन्होंने आयकर राजस्व को बढ़ावा देने के लिए कर में छूट लेने से इनकार कर दिया। साथ ही उन्होंने इस बारे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा। इसमें मोदी ने सियोल शांति पुरस्कार के तौर पर मिली राशि पर लगने वाले टैक्स में छूट के आदेश को निरस्त करने का अनुरोध किया।

दरअसल, प्रधानमंत्री को द कोरिया ने 2018 में सियोल शांति पुरस्कार से नवाजा था। पुरस्कार के साथ उन्हें 1 करोड़ 30 लाख की राशि भी प्राप्त हुई थी। 

मोदी ने लिखा, ''मुझे जानकारी मिली है कि वित्त विभाग ने इस राशि पर लगने वाले टैक्स को माफ कर दिया है। मैं लोकसभा चुनाव में व्यस्तता की वजह से इस संबंध में आपको पत्र नहीं लिखा पाया। मेरा अनुरोध है कि इस राशि पर टैक्स का वही प्रावधान किया जाए, जो देश के अन्य करदाता देते है।''

Share this article
click me!