देश की राजधानी दिल्ली में जी20 सम्मेलन का आयोजन 9 और 10 सितंबर को किया जाना है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया की यात्रा भी करेंगे। आइए जानते हैं जी20 समिट से पहले पीएम मोदी का शेड्यूल क्या है।
PM Modi Before G20 Summit. यह खबर पहले ही आ चुकी है कि 2014 से प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ने एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली है। लेकिन आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि किस सरह से कठिन शेड्यूल के दौरान भी आराम नहीं करते और लगातार काम को अंजाम देते रहते हैं। इसको समझना चाहते हैं पीएम मोदी के तीन दिन के शेड्यूल को देख सकते हैं, जो कि जी20 समिट से पहले का है। वे इस दौरान इंडोनेशिया में महत्वपूर्ण सम्मेलन के लिए भी जाएंगे और जी20 समिट शुरू होने से पहले वापस भी आएंगे। इतना ही नहीं जकार्ता के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने बैक-टू-बैक मिनिस्टर्स काउंसिल की मीटिंग में भी हिस्सा लिया है।
जकार्ता रवाना होने से पहले मंत्रिपरिषद की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम का शेड्यूल कैसा है, इसे समझने के लिए उनका 6 तारीख का शेड्यूल देख सकत हैं। पीएम मोदी ने दोपहर बाद मंत्रिपरिषद की मीटिंग की और साथ ही साथ कैबिनेट की बैठक में भी हिस्सा लिया। वे शाम को 7.30 बजे जकार्ता के लिए रवाना होंगे, इससे पहले लगातार बैठकें करते रहे। भारतीय समयानुसार वे 6 सितंबर की रात को 8 बजे जकार्ता के लिए रवाना हो जाएंगे और करीब 7 घंटे की यात्रा के बाद 7 सितंबर को तड़के 3 बजे वे जकार्ता पहुंच जाएंगे।
7 सितंबर का पीएम मोदी का शेड्यूल क्या है
पीएम मोदी भारतीय समयानुसार 7 सितंबर को सुबह 7 बजे आसियान-भारत शिखर सम्मेलन स्थल के लिए रवाना होंगे और शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे करीब 8.45 बजे पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस बैठक के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट के लिए निकल जाएंगे। वे करीब 11.45 बजे दिल्ली के लिए फ्लाइट लेंगे और शाम को लगभग 6.45 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगे। इसके बाद अगले ही दिन यानि की 8 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 देशों के साथ द्विपक्षीय वार्ता में हिस्सा लेंगे। इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ मीटिंग भी की जानी है।
यह भी पढ़ें
'भारत मंडपम में लगी नटराज की मूर्ति सदियों पुरानी कला-परंपरा का उत्कृष्ट उदाहरण'- पीएम मोदी