INDIA vs BHARAT: 'प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत' डाक्यूमेंट ने नाम बदलने की आग में डाला घी...

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक दस्वावेज शेयर किया और कहा कि पीएम मोदी के इंडोनेशिया दौरे पर उन्हें 'प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत' कहा गया है।

 

Manoj Kumar | Published : Sep 6, 2023 11:11 AM IST / Updated: Sep 06 2023, 04:43 PM IST

INDIA vs BHARAT. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के उस दस्तावेज ने नाम बदलने की आग में घी डालने का काम किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के इंडोनेशिया दौरे पर उन्हें 'प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत' कहा गया था। अब देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू का वह डिनर निमंत्रण पत्र भी वायरल है, जिसमें प्रेसीडेंट ऑफ इंडिया की जगह, प्रेसीडेंट ऑफ भारत वाक्य का इस्तेमाल किया गया है। यह निमंत्रण पत्र जी20 में शामिल होने वाले डेलीगेट्स के लिए तैयार किया गया है। इसके बाद संबित पात्रा का दस्तावेज सामने आने के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या अब इंडिया की जगह देश का नाम सिर्फ भारत ही होने वाला है।

संबित पात्रा ने शेयर किया डाक्यूमेंट

Latest Videos

बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक डाक्यूमेंट अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है। जिसमें पीएम मोदी के इंडोनेशिया दौरे के दौरान उन्हें 'प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत' कहा गया। यह दौरा 20वें आसियान-इंडिया समिट के लिए है, जो कि 18वां ईस्ट एशिया समिट है। संबति पात्रा का दस्तावेज सामने आने के बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि अब इंडिया की जगह देश के नाम में सिर्फ भारत का ही इस्तेमाल किया जाएगा।

 

 

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने क्या कहा

वहीं इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बीजेपी पर हमला किया है। उन्होंने यही डाक्यूमेंट शेयर करते हुए लिखा कि मोदी सरकार किस तरह से कंफ्यूज हो गई है, जिन्होंने आसियान-इंडिया समिट के लिए 'प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत' वाक्य का इस्तेमाल किया है। जयराम रमेश ने कहा कि यह सिर्फ इसलिए किया जा रहा है क्योंकि विपक्षी गठबंधन ने अपना नाम इंडिया किया है।

जी20 के लिए आइडेंटी कार्ड पर भारत

9 और 10 सितंबर को होने वाले जी20 समिट के दौरान भारतीय अधिकारियों को जो आइडेंटी कार्ड जारी किए गए हैं। उसमें भी भारत-ऑफिशियल लिखा गया है। यह मामला तब सामने आया जब प्रेसीडेंट मूर्मू की तरफ से निमंत्रण पत्र जारी किए गए। इसके बाद यह चर्चा तेज हो गई कि 18 सितंबर से शुरू होने वाले संसद के विशेष सत्र के दौरान मोदी सरकार नाम बदलने का बिल पेश कर सकती है।

यह भी पढ़ें

INDIA vs BHARAT: सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, जानें कौन से 9 मुद्दों पर मांगा जवाब?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।