ब्रिटिश दैनिक अखबार का दावा: केंद्र में तीसरी बार बनेगी मोदी सरकार, यह फैक्टर कर रहे हैं काम

ब्रिटेन के दैनिक अखबार द गार्जियन ने अपने कॉलम में दावा किया है कि भारत में पीएम मोदी तीसरी बार भी प्रधानमंत्री बनेंगे। वे हैट्रिक के साथ ही तीसरी बार भारत के पीएम बनेंगे।

 

PM Modi Third Term. तीन राज्यों में विधानसभा चुनावों में जीत के बाद माना जा रहा है कि पीएम मोदी भी लोकसभा में हैट्रिक लगाएंगे और तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन करने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी और भी बढ़ेगी। ब्रिटेन के दैनिक अखबार द गार्जियन ने अपने लेख में दावा किया है कि केंद्र में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनना लगभग तय है।

ब्रिटीश अखबार द गार्जियन में दावा

Latest Videos

ब्रिटेन के अखबार द गार्जियन में कॉलम लिखने वाले हन्नाह एलिस पीटरसन ने लिखा है कि भगवा पार्टी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में क्लीन स्विप किया है। यह जीत बीजेपी को लोकसभा के चुनाव में बड़ा फायदा देगी। विधानसभा में जीत के बाद यह भविष्यवाणी करना मुश्किल नहीं है कि पीएम नरेंद्र मोदी केंद्र में भी तीसरी बार सत्ता के शीर्ष पर काबिज होंगे। पीटरसन ने लिखा है कि भारत के राजनैतिक विश्लेषक भी यह मानने लगे हैं कि केंद्र में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनना लगभग तय है।

बढ़ रही है प्रधानमंत्री मोदी की पॉपुलैरिटी

रिपोर्ट में बताया गया है कि बीजेपी के हिंदू राष्ट्रवाद के एजेंडे के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ रही है। वे देश की हिंदू आबादी के बीच बड़ा नाम बन चुके हैं और दूसरी पार्टी का कोई नेता उनके आसपास भी नहीं है। उत्तर भारत के हिंदी बेल्ट में तो प्रधानमंत्री मोदी सर्वमान्य नेता के तौर पर स्थापित हो चुके हैं। जबसे 2014 में मोदी देश के पीएम बने हैं, तब से देश की हिंदू आबादी लगातार उनके पीछे मजबूती से खड़ी दिखाई दे रही है। दक्षिण और पूर्वी भारत में कुछ राजनैतिक पार्टियां मजबूत जरूर हैं लेकिन जब राष्ट्रीय चुनावों की बारी आती है तो वे बिखरे हुए और कमजोर पड़ जाते हैं।

 

 

नए विपक्षी गठबंधन के सामने कई चुनौतियां

कॉलम में आगे बताया गया है कि देश में नई विपक्षी गठबंधन जरूर बना है कि लेकिन इनके सामने कई चुनौतियां हैं। वे मिलकर भी बीजेपी की बराबरी नहीं कर पा रहे हैं। सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च से जुड़े नीलांजन सरकार बताते हैं कि बीजेपी की जीता का सामान्य माहौल बन चुका है। लेकिन यह देखना है कि इस जीत के लिए कौन सा फैक्टर सबसे बड़ा कारण बनता है। बीजेपी के विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान देश और राज्य के अधिकारी अगले दो महीनों तक गांवों और शहरों में लोगों के बीच होंगे। यह बीजेपी की केंद्र सरकार के 9 साल का लेखा जोखा देने के लिए किया जा रहा है और इसका असर भी चुनाव में दिखेगा।

यह भी पढ़ें

Watch Video: साल के पहले दिन ISRO को बड़ी कामयाबी, अमेरिका के बाद यह सफलता पाने वाला दूसरा देश बना भारत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News