पीएम मोदी राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर रीवा से देंगे संदेश, केरल से वंदे भारत को हरी झंड़ी, जानिए 24 व 25 अप्रैल का शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश, केरल में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ दादरा और नगर हवेली व दमन-दीव का दौरा करेंगे।

PM Narendra Modi Programme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 और 25 अप्रैल को कई राज्यों का दौरा करेंगे। वह दो दिनों में मध्य प्रदेश, केरल में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ दादरा और नगर हवेली व दमन-दीव का दौरा करेंगे। पीएमओ ने प्रधानमंत्री के दो दिनों की यात्रा में केरल को वंदे भारत ट्रेन की सौगात भी देंगे।

कई हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात

Latest Videos

पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री, 24 और 25 अप्रैल को मध्य प्रदेश, केरल, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव का दौरा करेंगे। मध्य प्रदेश के रीवा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। वह 24 अप्रैल को रीवा में लगभग 19,000 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे तथा कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। अगले दिन पीएम मोदी केरल के तिरुवनंतपुरम सेंट्रल में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाएंगे। यहां वह 3200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।

यह है पीएम का मिनट्स टू मिनट्स....

24 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे, प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के रीवा में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। यहां वह लगभग 1000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और 17 हजार करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

25 अप्रैल को सुबह करीब 10:30 बजे प्रधानमंत्री तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद करीब 11 बजे प्रधानमंत्री 500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और सेंट्रल स्टेडियम तिरुवनंतपुरम में 3200 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। शाम लगभग 4 बजे प्रधान मंत्री नमो चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान का दौरा करेंगे। लगभग 4:30 बजे वह सिलवासा, दादरा और नगर हवेली में 4850 करोड़ रुपये के विभिन्न प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इसके बाद शाम करीब 6 बजे प्रधानमंत्री दमन में देवका सीफ्रंट का उद्घाटन करेंगे।

यह भी पढ़िए:

कर्नाटक चुनाव 2023: कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार की कनकपुरा सीट पर सांसद भाई डीके सुरेश ने भी किया नामांकन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी