कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023) के लिए कांग्रेस प्रत्याशी कदलुरु उदय ने मांड्या जिले के मद्दुरु विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल कराया है। उन्होंने अपनी एक्टिवा स्कूटर की कीमत 90 लाख रुपए बताई है।
बेंगलुरु। कर्नाटक में विधानसभा के चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023) हो रहे हैं। 20 अप्रैल नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था। दूसरे उम्मीदवारों की तरह कांग्रेस के कदलुरु उदय ने भी अपना पर्चा दाखिल करा दिया, लेकिन उनसे एक बड़ी गलती हो गई। अब उन्हें इस बात का खौफ है कि चुनाव आयोग नामांकन खारिज न कर दे।
कदलुरु उदय ने नामांकन के साथ जो शपथ पत्र दिया उसमें अपनी एक्टिवा स्कूटर की कीमत 90 लाख रुपए से भी अधिक बता दी। 125 CC की एक्टिवा की इतनी कीमत देख लोगों का सिर चकरा रहा है। लोग पूछ रहे हैं कि 80-90 हजार रुपए में नई एक्टिवा मिलती है। कदलुरु की एक्टिवा में ऐसा क्या खास है कि उन्होंने इसकी कीमत 90,03,730 रुपए बताई है। दूसरी ओर कदलुरु को डर है कि जांच के दौरान उनका नामांकन पत्र खारिज हो सकता है। कदलुरु ने मांड्या जिले के मद्दुरु विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल कराया है।
224 सीटों के लिए 3632 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटों के लिए हो रहे चुनाव के लिए 3632 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कराया है। 20 अप्रैल नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख थी। भाजपा के 224, कांग्रेस के 223 और JDS के 211 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
भाजपा ने 75 नए चेहरों को उतारा
भाजपा ने चुनावी मैदान में 75 नए चेहरों को उतारा है। पार्टी के 224 प्रत्याशियों में से 134 डिग्री होल्डर्स हैं। 37 के पास मास्टर की डिग्री है। वहीं, 26 ने PUC पास किया हुआ है। बीजेपी ने 12 महिलाओं को टिकट दिया है। पार्टी ने 224 प्रत्याशियों में से 147 कारोबारी हैं। बीजेपी के 68 उम्मीदवार लिंगायत हैं।
कांग्रेस ने 53 नए चेहरों को दिया टिकट
कांग्रेस ने बीजेपी की तुलना में नए चेहरों पर कम यकीन किया है। पार्टी के 223 में से 53 उम्मीदवार नए हैं। तीन वर्तमान विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं। कांग्रेस ने 11 महिलाओं को चुनावी मैदान में उतारा है। पार्टी ने 51 लिंगायतों, 53 वोक्कालिगाओं, 14 मुस्लिमों और SC/ST वर्ग के 36 लोगों को टिकट दिया है। प्रत्याशी 24 अप्रैल तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को रिजल्ट आएंगे।
यह भी पढ़ें- कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023: केजीएफ बाबू के रेजिडेंस पर आईटी रेड, 5 हजार साड़ियां- दो हजार डिमांड ड्राफ्ट जब्त