कर्नाटक चुनाव 2023: कांग्रेस प्रत्याशी के पास है 90 लाख वाला Activa, फिर भी खौफ में हैं नेता जी

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023) के लिए कांग्रेस प्रत्याशी कदलुरु उदय ने मांड्या जिले के मद्दुरु विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल कराया है। उन्होंने अपनी एक्टिवा स्कूटर की कीमत 90 लाख रुपए बताई है।

बेंगलुरु। कर्नाटक में विधानसभा के चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023) हो रहे हैं। 20 अप्रैल नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था। दूसरे उम्मीदवारों की तरह कांग्रेस के कदलुरु उदय ने भी अपना पर्चा दाखिल करा दिया, लेकिन उनसे एक बड़ी गलती हो गई। अब उन्हें इस बात का खौफ है कि चुनाव आयोग नामांकन खारिज न कर दे।

कदलुरु उदय ने नामांकन के साथ जो शपथ पत्र दिया उसमें अपनी एक्टिवा स्कूटर की कीमत 90 लाख रुपए से भी अधिक बता दी। 125 CC की एक्टिवा की इतनी कीमत देख लोगों का सिर चकरा रहा है। लोग पूछ रहे हैं कि 80-90 हजार रुपए में नई एक्टिवा मिलती है। कदलुरु की एक्टिवा में ऐसा क्या खास है कि उन्होंने इसकी कीमत 90,03,730 रुपए बताई है। दूसरी ओर कदलुरु को डर है कि जांच के दौरान उनका नामांकन पत्र खारिज हो सकता है। कदलुरु ने मांड्या जिले के मद्दुरु विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल कराया है।

Latest Videos

224 सीटों के लिए 3632 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटों के लिए हो रहे चुनाव के लिए 3632 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कराया है। 20 अप्रैल नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख थी। भाजपा के 224, कांग्रेस के 223 और JDS के 211 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

भाजपा ने 75 नए चेहरों को उतारा

भाजपा ने चुनावी मैदान में 75 नए चेहरों को उतारा है। पार्टी के 224 प्रत्याशियों में से 134 डिग्री होल्डर्स हैं। 37 के पास मास्टर की डिग्री है। वहीं, 26 ने PUC पास किया हुआ है। बीजेपी ने 12 महिलाओं को टिकट दिया है। पार्टी ने 224 प्रत्याशियों में से 147 कारोबारी हैं। बीजेपी के 68 उम्मीदवार लिंगायत हैं।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक चुनाव 2023 में बेटे को टिकट न मिलने से दुखी ईश्वरप्पा को आया PM मोदी का फोन, VIDEO में देखें गदगद होकर क्या कहा

कांग्रेस ने 53 नए चेहरों को दिया टिकट

कांग्रेस ने बीजेपी की तुलना में नए चेहरों पर कम यकीन किया है। पार्टी के 223 में से 53 उम्मीदवार नए हैं। तीन वर्तमान विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं। कांग्रेस ने 11 महिलाओं को चुनावी मैदान में उतारा है। पार्टी ने 51 लिंगायतों, 53 वोक्कालिगाओं, 14 मुस्लिमों और SC/ST वर्ग के 36 लोगों को टिकट दिया है। प्रत्याशी 24 अप्रैल तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को रिजल्ट आएंगे।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023: केजीएफ बाबू के रेजिडेंस पर आईटी रेड, 5 हजार साड़ियां- दो हजार डिमांड ड्राफ्ट जब्त

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश