Rajouri Terror Attack: आतंकी हमले में सामने आया चीनी कनेक्शन, हमले में इस्तेमाल हुई गोलियों से मिला बड़ा सुराख

पुंछ आतंकी हमले में आतंकवादियों ने चीन में बनी गोलियों का इस्तेमाल किया था। जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने सेना के ट्रक अत्याधुनिक हथियारों से फायरिंग की थी।

श्रीनगर: आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट (Rashtriya Rifles unit) के जवानों को ले जा रहे भारतीय सेना के ट्रक पर गुरूवार को आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इस घटना के एक दिन बाद यह जानकारी सामने आ रही है कि आतंकियों ने हमले की योजना को काफी सावधानीपूर्वक बनाई और फिर उसे अंजाम दिया। सूत्रों के मुताबिक शुरुआती जांच पता चला है कि सेना के ट्रक पर तीन दिशाओं से अत्याधुनिक हथियारों से फायरिंग की गई थी।

सूत्रों ने बताया कि चीनी घटनास्थल से बरामद हथियारों पर चीन की फैक्ट्री की मुहर के साथ गोला-बारूद और 7.62 मिमी स्टील कोर की गोलियां बरामद की गई हैं। जांच में यह भी पाया गया है हमले के दौरान जवानों के ट्रक का ईंधन टैंक भीतर से फटा और ट्रक के फ्रेम में कई बुलेट के छेद मिले। आतंकवादियों ने ट्रक को उड़ाने के लिए हैंड ग्रेनेड (Terrorists Uused Grenades ) का इस्तेमाल किया और वाहन पर भारी गोलाबारी भी की।

Latest Videos

पुंछ हमले पांच जवान शहीद

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकवादी हमले में भारतीय सेना के पांच जवान हवलदार मनदीप सिंह, लांस नायक देबाशीष बसवाल, लांस नायक कुलवंत सिंह,सिपाही हरकृष्ण सिंह और सिपाही सेवक सिंह शहीद हो गए। नोर्थन कमान के अनुसार हमला उस समय हुआ जब वाहन राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ के बीच से गुजर रहा था। तभी दोपहर करीब 3 बजे आतंकवादियों ने उस पर गोलीबारी कर दी। आतंकियों ने इलाके में भारी बारिश और लो विजिबलिटी का फायदा उठाया।

सेना ने शुरू आतंकियों की तलाश

इस बीच,सुरक्षा बलों ने बाटा-डोरिया इलाके के घने जंगलों में व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और इलाके में छिपे आतंकवादियों का पता लगाने के लिए ड्रोन और खोजी कुत्तों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके अलावा, नियंत्रण रेखा (Line of Control) पर कड़ी चौकसी के बीच राजौरी और पुंछ के दो सीमावर्ती जिलों में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

सेना प्रमुख ने दी श्रद्धांजलि

इससे पहले शुक्रवार को आतंकी हमले में जान गंवाने वाले जवानों को सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे नेश्रद्धांजलि दी। भारतीय सेना के एडीजी पीआई ने ट्वीट किया, “जनरल मनोज पांडे और भारतीय सेना के सभी रैंक सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुरों को सलाम करते हैं। हवलदार मनदीप सिंह, लांस नायक देबाशीष बसवाल, लांस नायक एनके कुलवंत सिंह, सिपाही हरकृष्ण सिंह और सिपाही सेवक सिंह ने कर्तव्य के पालन में अपना जीवन लगा दिया।”

यह भी पढ़ें- Poonch Terror Attack: NIA ने शुरू की जांच, जैश ए मोहम्मद से जुड़े आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी, सेना प्रमुख ने किया जवानों के बलिदान को सलाम

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी