ऑस्ट्रेलिया के PM एल्बनीज के साथ मोदी ने देखा मैच, बग्गी में सवार होकर लगाया मैदान का चक्कर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी एल्बनीज के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टेस्ट मैच देखा। इससे पहले बग्गी में सवार होकर दोनों नेताओं ने मैदान का चक्कर लगाया। 

Vivek Kumar | Published : Mar 9, 2023 2:05 AM IST / Updated: Mar 09 2023, 12:36 PM IST

अहमदाबाद। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट मैच देखा। इससे पहले दोनों नेताओं ने गोल्ड प्लेटेड गोल्फ कार में सवार होकर स्टेडियम का राउंड लिया। दोनों नेता ने करीब तीस मिनट तक मैच देखा। एक लाख से अधिक लोग मैच देखने नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे हैं। 

अपडेट्स…

सुबह 9:30 बजे शुरू हुआ मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुबह 9:30 बजे मैच शुरू हुआ। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए आज से शुरू होने वाला मैच बेहद अहम है। भारत सीरीज में 2-1 से आगे है। आज जीत मिलती है तो भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर जाएगा। अगर ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीता तो सीरिज 2-2 से बराबर हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- AAP का आरोप जेल में है मनीष सिसोदिया को मारने की साजिश, दिल्ली जेल विभाग ने कहा- सुरक्षा के हैं पूरे इंतजाम

एंथनी एल्बनीज ने राजभवन में होली खेली
ऑस्ट्रेलिया के पीएम बुधवार को अहमदाबाद पहुंचे थे। एंथनी एल्बनीज भारत और ऑस्ट्रेलिया की दोस्ती के 75 साल पूरा होने के अवसर पर चार दिन की यात्रा पर भारत आए हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। बुधवार को एल्बनीज अहमदाबाद के साबरमती आश्रम गए थे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। इसके बाद उन्होंने राजभवन में होली खेली।

यह भी पढ़ें- एक्टर सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन, अनुपम खेर ने ट्वीट कर दी जानकारी

Share this article
click me!