प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूके के पीएम बॉरिस जॉनसन के साथ वर्चुअली समिट में हिस्सा लिया। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कोरोना की स्थिति और इसके खिलाफ दोनों देशों के मौजूदा सहयोग को लेकर चर्चा की। नेताओं ने पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बात की।
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूके के पीएम बॉरिस जॉनसन के साथ वर्चुअली समिट में हिस्सा लिया। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कोरोना की स्थिति और इसके खिलाफ दोनों देशों के मौजूदा सहयोग को लेकर चर्चा की। नेताओं ने पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बात की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि भारत ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी से संबंधित है। इस समिट में महत्वाकांक्षी 'रोडमैप 2030 पर सहमति बनी। यह अगले दशक में 5 प्रमुख क्षेत्रों में गहन और मजबूत जुड़ाव का मार्ग प्रशस्त करेगा। ये क्षेत्र लोगों से लोगों के बीच संबंध, व्यापार और समृद्धि, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य सेवा हैं।
कोरोना के चलते रद्द हो गया था जॉनसन का भारत दौरान
भारत में कोरोना के बढ़ते हुए केसों को देखते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत दौरा रद्द कर दिया था। वे अप्रैल में भारत आने वाले थे। दोनों देशों ने आपसी सहमति से इस दौरे को रद्द किया था। इससे पहले बोरिस जॉनसन गणतंत्र दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि भारत आने वाले थे। लेकिन उस वक्त कोरोना के नए स्ट्रेन की वजह से लॉकडाउन लगाना पड़ा था। ऐसे में ब्रिटिश पीएम ने कोरोना के चलते अपना दौरा रद्द कर दिया था।