दिल्ली HC ने केंद्र से कहा- पूरा देश ऑक्सीजन के लिए रो रहा, IIT-IIM आपसे बेहतर मैनेजमेंट कर लेगा

देश में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के चलते ऑक्सीजन संकट बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर अब दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाई। हाईकोर्ट ने कहा, पूरे देश में लोग ऑक्सीजन के लिए रो रहे हैं। लोगों की जान जा रही है। आप कैसे इतने असंवेदनशील हो सकते हैं। 

नई दिल्ली. देश में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के चलते ऑक्सीजन संकट बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर अब दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाई। हाईकोर्ट ने कहा, पूरे देश में लोग ऑक्सीजन के लिए रो रहे हैं। लोगों की जान जा रही है। आप कैसे इतने असंवेदनशील हो सकते हैं। 

दरअसल, दिल्ली के मायाराम हॉस्पिटल की ओर से ऑक्सीजन को लेकर याचिका दायर की गई। इस पर सुनवाई को दौरान हाईकोर्ट ने कहा, ये लोगों की भावनाओं से जुड़ा मामला है। लोगों की जान खतरे में है। इस पर आप आंखें मूंद सकते हैं, लेकिन हम नहीं। दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा, ऑक्सीजन सप्लाई का मैनेजमेंट आप IIT और IIM को दे दें तो वे इसे बेहतर तरीके से संभाल लेंगे।

Latest Videos

'महाराष्ट्र की कटौती कर दिल्ली को दी जा सकती है ऑक्सीजन'
सुनवाई के दौरान एमिकस क्यूरी ने कोर्ट से कहा कि महाराष्ट्र में ऑक्सीजन की डिमांड अभी कम है। ऐसे में वहां भेजी जा रही ऑक्सीजन की सप्लाई में कटौती की जा सकती है। इसे दिल्ली को दिया जा सकता है। क्यूरी ने ऑक्सीजन को स्टोर करने की भी सलाह दी। क्यूरी ने कहा, ऑक्सीजन को स्टोर करने से आपात स्थिति में किसी की जान नहीं जाएगी। 
 
पिछले हफ्ते भी लगाई थी फटकार
इससे पहले शनिवार को हाईकोर्ट ने कहा था कि अब पानी सर के ऊपर से निकल गया है। अब हमें काम से मतलब है। केंद्र को हर चीज की व्यवस्था करनी होगी। इतना ही नहीं हाईकोर्ट ने कहा था कि दिल्ली को किसी भी हाल 490 MT ऑक्सीजन पहुंचनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो कोर्ट अवमानना की कार्रवाई कर सकती है।
 
दिल्ली में 18 हजार मरीज मिले
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,043 नए केस मिले। वहीं, 20,293 लोग ठीक हुए, जबकि महामारी से 448 की मौत हो गई। दिल्ली में अब तक 11 लाख 94 हजार लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 10 लाख 85 हजार ठीक हो चुके हैं, जबकि 17,414 मरीजों की मौत हो चुकी है। 89,592 एक्टिव केस हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट