परिवार के साथ अहमदाबाद रवाना हुए PM के भाई प्रह्लाद मोदी, हुए थे हादसे का शिकार, कहा-मां की तबीयत स्थिर है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी (Prahlad Modi) और उनके परिवार के लोग मैसूर में कार हादसे का शिकार हो गए थे। इलाज के बाद वे बुधवार शाम को अहमदाबाद रवाना हो गए।

मैसूर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी (Prahlad Modi) अपने परिवार के लोगों के साथ बुधवार शाम को अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए। मंगलवार को उनकी कार हादसे का शिकार हो गई थी। दूसरी ओर बुधवार को पीएम की मां हीराबेन को तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

प्रह्लाद मोदी और उनके परिवार के लोग कर्नाटक के मैसूर में कार हादसे का शिकार हो गए थे। सभी लोग मर्सिडीज-बेंज एसयूवी में सवार होकर बांदीपुर से मैसूर जा रहे थे। इसी दौरान कार डिवाइडर से टकरा गई थी। हादसे में प्रह्लाद मोदी, उनकी पत्नी, बेटे, बहू और पोते घायल हो गए थे। सभी को मैसूर के जेएसएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

Latest Videos

स्थिति ठीक होने के बाद भाई प्रह्लाद मोदी और उनके परिवार के सदस्य अहमदाबाद के लिए रवाना हुए। अहमदाबाद लौटने से पहले मोदी परिवार ने चामुंडी पहाड़ियों में जाकर मैसूर की देवी चामुंडेश्वरी की पूजा की। उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों और शुभचिंतकों को धन्यवाद देते हुए कहा, "मैं अपने परिवार के साथ अहमदाबाद वापस जा रहा हूं, आपकी प्रार्थनाओं के कारण ठीक हो गया।"

यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश: चंद्रबाबू नायडू के रोड शो के दौरान मची भगदड़ में 8 लोगों की मौत, कई घायल

एक-दो दिन में मां को मिल जाएगी अस्पताल से छुट्टी
प्रह्लाद मोदी ने कहा, "आप मेरी मां के स्वास्थ्य के बारे में जानना चाह रहे होंगे। उनकी सेहत स्थिर है। कहा जा रहा है कि उन्हें एक दो दिनों में छुट्टी दे दी जाएगी। प्रधानमंत्री मां से मिलने के बाद दिल्ली लौट गए हैं। मैं अहमदाबाद में अपने घर जा रहा हूं और वहां अपनी मां से मिलूंगा।"  बता दें कि कार हादसे में प्रह्लाद मोदी के नाती मनथ मोदी के सिर में थोड़ी चोटें आई थी। प्रह्लाद मोदी के पोते का पैर फ्रैक्चर हो गया था। एक्सीडेंट मैसूर के बाहरी क्षेत्र कडकल्ला में हुआ था।

यह भी पढ़ें- बेहद अनमोल है मां हीराबेन के साथ PM मोदी का रिश्ता, बीमार हुईं तो मिलने पहुंचे अस्पताल, देखें खास तस्वीरें
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts