आंध्र प्रदेश: चंद्रबाबू नायडू के रोड शो के दौरान मची भगदड़ में 8 लोगों की मौत, कई घायल

आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में चंद्रबाबू नायडू के रोड शो के दौरान भगदड़ मचने से 8 लोगों की मौत हो गई। भगदड़ के चलते रोड शो में शामिल कुछ लोग सीवेज नहर में गिर गए थे। कई लोग भगदड़ में घायल हुए हैं।
 

नेल्लोर (आंध्र प्रदेश)। आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) के रोड शो के दौरान भगदड़ मचने से बुधवार को 8 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला है। भगदड़ के दौरान बहुत से लोग सीवेज नहर में गिर गए थे, जिससे उनकी मौत हुई। 

भगदड़ में कई लोग घायल हुए हैं। चंद्रबाबू नायडू के कंडुकुर पहुंचे पर भगदड़ मची थी। भगदड़ के चलते रोड शो में शामिल कुछ लोग सीवेज नहर में गिर गए। दम घुटने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोगों की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई। घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर थी। उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। 

Latest Videos

सड़क पर उमड़ी थी भारी भीड़
बता दें कि नायडू वर्तमान में आंध्र प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं। वह कंडुकुर शहर में एक जनसभा को संबोधित करने आए थे। शाम को नायडू का काफिला इलाके से गुजर रहा था तभी सड़क पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग नायडू की एक झलक पाने के लिए उतावले थे। इसी दौरान भीड़ अनियंत्रित हो गई, जिससे भगदड़ मच गई। नायडू ने भगदड़ के बाद अपनी सभा रद्द कर दी। उन्होंने मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है और पार्टी नेताओं से घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के लिए कहा है। 

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने अमित शाह को पत्र लिख मांगी राहुल की सुरक्षा, कहा- भारत जोड़ो यात्रा के दौरान खतरे में पड़ी जान

चंद्रबाबू नायडू के बेटे ने किया ट्वीट
टीडीपी के राष्ट्रीय महासचिव और चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश ने भगदड़ के बाद ट्वीट किया, "टीडीपी कार्यकर्ताओं की मौत पार्टी के लिए एक बड़ी क्षति है। उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की गई है। मैं उनके ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। तेलुगु देशम पार्टी मृतकों के परिवारों का हर तरह से समर्थन करेगी।"

यह भी पढ़ें- बेहद अनमोल है मां हीराबेन के साथ PM मोदी का रिश्ता, बीमार हुईं तो मिलने पहुंचे अस्पताल, देखें खास तस्वीरें
 

Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat