Lok Sabha Election 2024: गुजरात में पीएम नरेंद्र मोदी ने डाला वोट, बूथ के बाहर जनता से की ये अपील

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे फेज में मतदान शुरू हो चुका है। गुजरात में पीएम नरेंद्र मोदी ने भी मतदान कर लिया है। उन्होंने आम नगारिक की तरह पोलिंग बूथ पर मतदान किया।  

नेशनल डेस्क। लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण शुरू हो चुका है। गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कि आज सुबह ही पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया। वह एक आम नागरिक की तरह पोलिंग बूथ पहुंचे और मतदाता पर्ची लेकर पोलिंग अधिकारी के पास गए। अपने नाम का सत्यापन होने के बाद उन्होंने साइन किया और फिर वोट डालने के लिए ईवीएम तक पहुंचे और नियम के तहत मतदान किया।

अहमदाबाद के स्कूल में बने सेंटर पर मतदान 
तीसरे चरण के मतदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं की सीट पर भी मतदान है। ऐसे में पीएम मोदी ने पहले ही अपना वोट डाल दिया है। पीएम मोदी ने सुबह अहमदाबाद में शहर के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में बने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। पीएम मोदी मतदान शुरू होने के कुछ ही देर बाद करीब 7.30 बजे के आसपास मतदान करने पहुंचे थे। 

Latest Videos

पीएम बोले- देश में दान का बड़ा महत्व, इसलिए मतदान करें
पीएम मोदी ने मतदान के बाद बाहर निकलने पर जनता से अपील करते हुए कहा कि आज तीसरे चरण का मतदान है। देशवासियों से विशेष आग्रह है कि लोकतंत्र में मतदान सबसे आवश्यक कार्य है इसलिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में जाकर वोट करें। उन्होंने कहा कि हमारे देश में दान का काफी महत्व होता है। बस उसी भाव से सभी देशवासी मतदान करने जरूर जाएं और अपना वोट डालकर आएं। 

पढ़ें डांसिंग वीडियो पर दो नेताओं के दो रूप: खुश हुए पीएम कहा- आनंद आया, भड़क गईं ममता, बोलीं- करो गिरफ्तार

पीएम मोदी ने कहा- खूब पानी पीते रहें, गर्मी बहुत है
पीएम मोदी ने अहमदाबाद में मतदान करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने सभी से मतदान करने की अपील की। वहीं उन्होंने मौसम की तल्खी को देखते हुए कहा कि गर्मी काफी अधिक पड़ रही है इसलिए सभी लोग खूब पानी पीते रहें। उन्होंने कहा कि अभी तीन सप्ताह चुनाव अभियान और चलेगा। मतदान के चार चरण और हैं। यहां मतदान करने आता हूं। अमित शाह यहां भाजपा से प्रत्याशी हैं। मैं कल रात ही आंध्र प्रदेश से आया हूं। गुजरात में हूं और अभी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगाना जाना है।

बूथ के बाहर पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमित शाह के साथ मतदान केंद्र पर वोटिंग के लिए पहुंचे थे। पीएम मोदी के बूथ पर पहुंचने से पहले रास्ते में लोगों ने उनके नाम के नारे लगाने शुरू कर दिए। पीएम मोदी जिंदाबाद के नारों से इलाका गूंज उठा था। 

पीएम को महिला ने बांधी राखी
पीएम मोदी मतदान करने के बाद बाहर निकले तो बूथ के बाहर सड़क पर समर्थकों की भीड़ लगी रही। इस दौरान एक महिला ने पीएम मोदी को राखी बांधकर उनकी जीत की कामना की। पीएम मोदी ने सभी को हाथ जोड़कर धन्यवाद दिया। उन्होंने वोटिंग के बाद स्याही लगी अपनी उंगली भी दिखाई।  

वीडियो

 

पीएम ने समर्थक से अपनी फोटो लेकर दिया ऑटोग्राफ
पीएम मोदी ने मतदान के बाद लौटते वक्त सड़क के दोनों ओर जुटे समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया और एक समर्थक की ओर से बनाई गई अपनी पेंटिंग देखकर उस पर ऑटोग्राफ भी दिया। 

वीडियो

 

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा