सार

सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के डांस का अलग-अलग वीडियो शेयर किया गया है। इसपर दोनों नेताओं की प्रतिक्रिया एक दूसरे से उलट है। पीएम जहां वीडियो देखकर खुश हुए। वहीं, ममता बनर्जी नाराज हो गईं।

नेशनल डेस्क। लोकसभा चुनाव 2024 का दौर चल रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर कई तरह की क्रिएटिविटी हो रही है। कभी किसी नेता का मीम्स बनता है तो कभी उनके कार्टून कैरेक्टर को डांस करते दिखाया जाता है। इसी क्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का चेहरा लगे कैरेक्टर को डांस करते दिखाया गया है। इस वीडियो से ममता बनर्जी को गुस्सा आ गया है। उन्होंने पुलिस से कहा है कि वीडियो शेयर करने वालों को गिरफ्तार किया जाए।

दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। वीडियो में पीएम के चेहरा वाले कैरेक्टर को उसी अंदाज में डांस करते दिखाया गया है। वीडियो देखकर नरेंद्र मोदी खुश हुए हैं। उन्होंने वीडियो पोस्ट करने वाले की रचनात्मकता की तारीफ की है। कहा, “ऐसी क्रिएटिविटी वास्तव में आनंददायक है।”

 

 

पीएम मोदी ने ट्वीट कर ये कहा
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर क्रिएट किए गए अपने डांसिंग वीडियो को लेकर रिस्पॉन्स किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आप सब ने ये वीडियो देखकर आनंद लिया, मुझे भी बहुत खुशी हो रही है। यह वीडियो रचनात्मकता से भरपूर है और काफी आनंददायक है। चुनावी मौसम में इस तरह की रचनात्मकता वास्तव में आनंद देती है। उन्होंने पोस्ट करने वाले व्यक्ति की तारीफ भी की। 

पढ़ें पीएम मोदी बोले-नवीन पटनायक सरकार की एक्सपायरी डेट 4 जून, बीजू जनता दल प्रमुख का तंज-दिवास्वप्न देख रहे प्रधानमंत्री

ममता बनर्जी ने दिया था गिरफ्तारी का आदेश
पीएम मोदी ने अपना डांस करता हुआ एक वीडियो बनाने वाले और पोस्ट करने वाले की भले ही तारीफ की हो लेकिन कई नेताओं का ऐसी क्रिएटिविटी पर गुस्सा भड़क जाता है। हाल ही मैं कुछ ऐसा ही वीडियो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भी सोशल मीडिया यूजर ने पोस्ट कर दिया था। इसे लेकर ममता का गुस्सा फूट पड़ा था। उन्होंने पुलिस को यहां तक आदेश दे दिया कि ऐसा पोस्ट करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जाए।