कोरोना के खिलाफ जंग तेज : पीएम मोदी ने देशभर के डॉक्टरों से की बात, फॉर्मा कंपनियों के साथ भी बैठक की

देश में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के बीच सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक के बाद एक कई बैठकें कीं। सबसे पहले पीएम मोदी ने सुबह 11.30 पर अहम बैठक बुलाई। इसमें कोरोना की स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद शाम 4.30 बजे पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के डॉक्टरों से बात की। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 19, 2021 6:08 AM IST / Updated: Apr 19 2021, 08:26 PM IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के बीच सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक के बाद एक कई बैठकें कीं। सबसे पहले पीएम मोदी ने सुबह 11.30 पर अहम बैठक बुलाई। इसमें कोरोना की स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद शाम 4.30 बजे पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के डॉक्टरों से बात की। प्रधानमंत्री शाम 6.30 बजे देश की शीर्ष फार्मा कंपनियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की। प्रधानमंत्री ने डाॅक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाॅफ्स की तारीफ करते हुए कहा कि आपका अमूल्य योगदान पिछली बार रहा है, इस बार भी आपकी सहायता से हम महामारी को मात दे देंगे। 

वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने को कहा

Latest Videos

पीएम मोदी ने देश के विभिन्न कोनों महामारी के खिलाफ लड़ रहे डाॅक्टर्स से बातचीत करते हुए कहा कि आपसब अधिक से अधिक वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। वैक्सीनेशन महामारी को मात देने के लिए सबसे बड़ा और कारगर हथियार है। 

केंद्र सरकार दवा, इंजेक्शन और आक्सीजन का भरपूर इंतजाम कर रही

प्रधानमंत्री मोदी ने डाॅक्टर्स को आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार महामारी से लड़ने के लिए आवश्यक दवाइयों, इंजेक्शन्स, आवश्यक मात्रा में आक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए इंतजाम कर रही है। राज्य सरकारों को आवश्यक गाइडलाइन जारी कर दिया गया है। 

अफवाहों के खिलाफ लोगों को जागरूक करें

पीएम मोदी ने सभी डाॅक्टर्स को कोरोना के संबंध में फैलाए जा रहे अफवाहों के खिलाफ भी पहल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोगों को बेवजह पैनिक होने से बचाने के लिए इससे बचाव के उपाय बताए जाने चाहिए। 

छोटे शहरों के डाॅक्टर्स से भी आप करें बातचीत

बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने डाॅक्टर्स से कहा कि वह लोग छोटे शहरों के डाॅक्टर्स से भी बातचीत करें, उनको अपडेट करें ताकि इस महामारी से मिलकर लड़ाई लड़ी जा सके। 

रविवार को वाराणसी में कोरोना की स्थिति का लिया था जायजा

इससे पहले रविवार को पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोना के हालात का जायजा लिया था। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में प्रधानमंत्री ने कोरोना से बचाव और कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए टेस्टिंग, बेड, दवाइयों, वैक्सीन जैसे मुद्दों पर अधिकारियों से बात की थी। 

शनिवार को भी की थी बैठक

इससे पहले पीएम मोदी ने शनिवार को बैठक बुलाई थी। इस बैठक में कोरोना महामारी, ऑक्सीजन, वेटिलेटर और वैक्सीनेशन की स्थिति पर चर्चा हुई थी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट का कोई विकल्प नहीं है। इतना ही नहीं बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना मरीजों के लिए अस्पताल में बेड उपलब्ध कराने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं।  

संवेदनशील हो स्थानीय प्रशासन

पीएम मोदी ने कहा था, स्थानीय प्रशासन को लोगों की चिंताओं के प्रति सक्रिय और संवेदनशील होने की आवश्यकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, मंजूर ऑक्सीजन प्लांट को जल्द से जल्द इंस्टॉल करने की जरूरत है।

वैक्सीन उत्पादन किया जाए तेज 

बैठक में पीएम मोदी ने रेमडेसिविर और अन्य दवाओं की आपूर्ति को लेकर भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि टीके के उत्पादन को बढ़ाने के लिए पूरी राष्ट्रीय क्षमता का इस्तेमाल किया जाए। पीएम मोदी ने कहा, भारत ने मिलकर पिछले साल कोरोना को हराया था। इस साल भी भारत ये कर सकता है, हमें वही सिद्धांत अपनाने की जरूरत है, लेकिन इस बार गति और सहयोग और अधिक करना होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता