रायपुर में बोले पीएम- 'जो डर जाए वो मोदी नहीं, झूठी गारंटियों से कांग्रेस छिपा रही भ्रष्टाचार के दाग'

Published : Jul 07, 2023, 07:35 AM ISTUpdated : Jul 07, 2023, 01:39 PM IST
Narendra Modi Photo Raipur

सार

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रायपुर में रैली कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का पंजा छत्तीसगढ़ के विकास को रोक रहा है। कांग्रेस ने चुनाव के वक्त खूब घोषणाएं की। अब उनकी याद दिलाते ही उनकी याददाश्त चली जाती है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रैली की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का पंजा छत्तीसगढ़ की विकास को रोक रहा है। यह राज्य को लूट रहा है। चुनाव के वक्त कांग्रेस ने बहुत सी घोषणाएं की थी। अब घोषणा पत्र की याद दिलाते ही उनकी याददाश्त चली जाती है। 

कांग्रेस के करप्शन का मॉडल बन चुकी है छत्तीसगढ़ सरकार

नरेंद्र मोदी ने कहा, "छत्तीसगढ़ के विकास के सामने एक बहुत बड़ा पंजा दीवार बनकर खड़ा हो गया है। ये कांग्रेस का पंजा है। यह आपसे आपका हक छीन रहा है। इस पंजे ने ठान लिया है कि वह छत्तीसगढ़ को लूट-लूट कर बर्बाद कर देगा। कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ एटीएम की तरह है। यहां कोयला माफिया, बालू माफिया, जमीन माफिया... न जाने कैसे-कैसे माफिया फल-फूल रहे हैं। यहां सूबे के मुखिया से लेकर तमाम मंत्रियों और अधिकारियों तक पर घोटाले के गंभीर आरोप लगते रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार कांग्रेस के करप्शन और कुशासन का मॉडल बन चुकी है।"

भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारंटी है मोदी
पीएम ने कहा, "जिनके दामन दागदार हैं वे आज एक साथ आने की कोशिश कर रहे हैं। जो एक-दूसरे को पानी पी-पीकर कोसते थे आज साथ आने के बहाने खोजने लगे हैं। देश के हर भ्रष्टाचारी को एक बात कान खोलकर सुन लेनी चाहिए। वो अगर भ्रष्टाचार की गारंटी है तो मोदी भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारंटी है। भ्रष्टाचार पर कार्रवाई से पहले मैं जानता था कि ये लोग मेरे पीछे पड़ेंगे, मेरी कब्र खोदने की धमकी देंगे, मेरे खिलाफ साजिशें रचेंगे। लेकिन उन्हें पता नहीं है जो डर जाए वह मोदी नहीं हो सकता।"

पीएम मोदी ने कहा, "अपने कुशासन और भ्रष्टाचार के दाग को कांग्रेस झूठी गारंटियों से छिपाने की कोशिश कर रही है। आपको ऐसी झूठी गारंटियों से बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। भाजपा असली गारंटी देती है, जो वादा करती है उसे पूरा करके दिखाती है। छत्तीसगढ़ से 36 वादे जो कांग्रेस ने किए थे, उसमें एक ये था कि राज्य में शराब बंदी की जाएगी। 5 वर्ष बीत गए, लेकिन सच ये है कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में हजारों करोड़ का शराब घोटाला कर दिया है और इसकी पूरी जानकारी अखबारों में भरी पड़ी है।"

इससे पहले राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, सीएम भूपेश बघेल और पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने रायपुर में पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम ने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद पीएम उत्तर प्रदेश जाएंगे।

छत्तीसगढ़ के रायपुर में नरेंद्र मोदी ने करीब 6400 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया। उन्होंने नेशनल हाईवे की पांच परियोजनाओं का उद्घाटन किया। पीएम ने जबलपुर-जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रायपुर से कोडेबोड खंड तक 33 किमी 4-लेन सड़क का उद्घाटन किया। इससे कनेक्टिविटी बढ़ेगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा पीएम ने 6-लेन ग्रीनफील्ड रायपुर-विशाखापत्तनम कॉरिडोर के छत्तीसगढ़ में बनने वाले हिस्से के लिए नेशनल हाईवे की तीन परियोजनाओं की आधारशिला रखी। 

उत्तर प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम

छत्तीसगढ़ के बाद पीएम नरेंद्र मोदी गोरखपुर और अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे। पीएम गोरखपुर में गीता प्रेस शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। ये दो ट्रेनें गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस और जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) वंदे भारत एक्सप्रेस हैं। पीएम गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखेंगे। इसपर करीब 498 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

पीएम वाराणसी में 12100 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह 10,720 करोड़ रुपए की 19 परियोजनाओं का उद्घाटन और 1,427 करोड़ रुपए की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पीएम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-सोन नगर रेलवे लाइन के डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे। इसे तैयार करने में 6760 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आई है। वह देश को तीन रेलवे लाइनें भी समर्पित करेंगे, जिनका विद्युतीकरण 990 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से पूरा किया गया है। कई विकास परियोजनाओं के साथ, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के लखनऊ राजमार्ग के वाराणसी-जौनपुर खंड का भी उद्घाटन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- PM Modi Varanasi Visit: बनारस को 12100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे प्रधानमंत्री, गोरखपुर से पहुंचने के बाद करेंगे रात्रि विश्राम

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी शुक्रवार को रखेंगे रायपुर विशाखापत्तनम ग्रीनफील्ड कॉरिडोर की आधारशिला, जंगली जानवरों की सुविधा के लिए होंगे ये इंतजाम

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

EU-India Summit 2026: फ्री ट्रेड, डिफेंस और डेमोक्रेसी-दिल्ली में तय होने वाला है नया रोडमैप
PM मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर युवाओं और MY-भारत वॉलंटियर्स से क्या की खास अपील? पढ़ें पत्र