तमिलनाडु पुलिस द्वारा सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए इनकार के बाद बीजेपी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हाईकोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ पुलिस को अनुमति दिए जाने का आदेश दिया है।
PM Narendra Modi Coimbatore roadshow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तमिलनाडु के कोयंबटूर में होने वाले रोड शो की सारी अड़चनें दूर हो गई हैं। मद्रास हाईकोर्ट ने चार किलोमीटर लंबे रोड शो की अनुमति दे दी है। तमिलनाडु पुलिस द्वारा सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए इनकार के बाद बीजेपी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हाईकोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ पुलिस को अनुमति दिए जाने का आदेश दिया है।
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी के सोमवार को कोयम्बटूर में चार किलोमीटर लंबा रोड शो कार्यक्रम के लिए परमिशन मांगा था। लेकिन पुलिस ने कानून व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर चिंताओं को जताते हुए शुक्रवार को रोड शो की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। तमिलनाडु ने बताया कि जिस दिन पीएम मोदी के रोड शो की अनुमति मांगी जा रही है, उसी दिन सार्वजनिक परीक्षाएं हैं। ऐसे में कानून-व्यवस्था का मसला बन सकता है। पुलिस ने कहा कि वह पीएम मोदी की पार्टी बीजेपी को ही नहीं किसी भी दूसरे दल को अनुमति नहीं दे रही। अन्य राजनीतिक दलों को भी इसी तरह की अनुमति देने से इनकार कर दिया गया था इसलिए किसी भी पक्ष को निशाना बनाने का कोई सवाल ही नहीं।
इसके बाद बीजेपी पहुंची हाईकोर्ट
तमिलनाडु पुलिस के इनकार के बाद भारतीय जनता पार्टी ने परमिशन नहीं मिलने के खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कुछ शर्तों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोयंबटूर रोड शो को मंजूरी दे दी। कोर्ट ने कहा कि पीएम की रैलियां या कार्यक्रमों की सुरक्षा में राज्य सिक्योरिटी सिस्टम की न्यूनतम भूमिका होती है। पीएम की सुरक्षा स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप द्वारा की जाती है। हालांकि, तमिलनाडु पुलिस ने जोर देकर कहा कि वह पीएम की सुरक्षा को समान जिम्मेदारी मानती हैं और इसी ढंग से व्यवस्था करनी होती है। वीवीआईपी की सुरक्षा में कोई लापरवाही नहीं की जा सकती।
यह भी पढ़ें: